General Knowledge Question Model Paper


Q 1->भूमि विधेयक पर संयुक्त समिति में कितने सदस्य होंगे ?
      
Answer : 30
Q 2->जाने माने व्यक्तित्व "क्रिस बर्डन (Chris Burden)"का निधन हो गया है , वे थे एक ?       
Answer : पॉप कलाकार
Q 3->हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में किस योजना का शुभारम्भ किया गया ?       
Answer : USTAD योजना
Q 4->शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार किसके द्वारा स्थापित किया गया हैं ?       
Answer : मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Q 5->नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक के विश्राम के अनुसार(relaxation ), किस अधिकतम राशि तक ग्राहक लेन-देन के लिए पिन प्रमाणीकरण के बिना संपर्क रहित भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ?       
Answer : 2000 रुपये
Q 6->यूनाइ के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले एशियन व्यक्ति कौन बने है ?टेड किंगडम       
Answer : हरभजन कौर धीर
Q 7->कनाडा ने हाल ही में 2030 तक कितने प्रतिशत अंक तक ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का वादा किया है ?       
Answer : 30%
Q 8->महालेखा नियंत्रक (सीजीए ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?       
Answer : एम जे जोसेफ
Q 9-> चीन में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का उदघाटन किसने किया है ?       
Answer : नरेंद्र मोदी
Q 10->पंडित हरिदत्त शर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?       
Answer : अनुराधा प्रसाद