General Knowledge Question Model Paper


Q 1->निम्न दूरसंचार दिग्गज कंपनियों में से किस कम्पनी ने रिलायंस Jio के साथ 4 जी उपकरणों के लिए टाई अप किया है?
      
Answer : हुआवेई
Q 2->प्रधानमंत्री द्वारा चीनी पर्यटकों के लिए ई-वीज़ा सुविधा की घोषणा कब की गयी ?       
Answer : 15 मई 2015
Q 3->जीपीएस फर्म सुसंगत नेविगेशन किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?       
Answer : एप्पल इंक
Q 4->हाल ही में,भारत के किस राज्य ने प्रधानमंत्री जनवरी धन योजना में 100 प्रतिशत हासिल किया है ?       
Answer : मेघालय
Q 5->हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "मृणाल दत्ता चौधरी" का हाल ही में निधन हो गया है , वे थे एक ?       
Answer : अर्थशास्त्री
Q 6->प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार के हिस्से के रूप में सम्मानित पुरस्कार राशि क्या है?       
Answer : 60,000 पाउंड
Q 7->पंद्रह परिचालन उड़ानों के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) कार्यक्रम को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौनसी समय अवधि का फैसला किया है ?       
Answer : 2017-2020
Q 8->निम्नलिखित देशों में से कौन सा पर्यावरणीय लोकतंत्र सूचकांक में पहले स्थान पर रहा ?       
Answer : लिथुआनिया
Q 9->दुनिया का पहला जनमत संग्रह एक ही लिंग के विवाह पर कहां आयोजित किया गया ?       
Answer : आयरलैंड
Q 10->हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशों में लेनदेन के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ समझौता हुआ ?       
Answer : Pepal