General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से किस भारत-अमेरिकी अध्यापक को गणित और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
      
Answer : दर्शन जैन
Q 2->अफगानिस्तान के सुप्रीम कोर्ट हेतु पहली बार किस महिला न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया है ?       
Answer : अनीसा रसूली
Q 3->इनमे से किसे यूरेका के मुख्य विपणन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?       
Answer : दुर्गेश कौशिक
Q 4->हाल ही में जारी की गयी सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना रिपोर्ट के अनुसार, कितने प्रतिशत परिवार ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे हैं ?       
Answer : 73%
Q 5->हाल ही में फिल वॉल्श (fill wallsh)" का निधन हो गया , वे थे एक ?       
Answer : फुटबॉल खिलाड़ी
Q 6->हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इनमे से किसे जल्दी ही कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा ?       
Answer : अजीत डोवाल
Q 7->हाल ही में 4 भारतीय-अमेरीकी को "ग्रेट इमिग्रेंट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका" 2015 से सम्मानित किया गया है , इनमे से कौन पुरस्कार विजेताओं की सूची में नहीं हैं ?       
Answer : मनीष तिवाड़ी
Q 8->किस बैंक ने हाल ही में तत्काल परियोजना आरम्भ की है ?       
Answer : भारतीय स्टेट बैंक
Q 9->हाल ही में, कितनी भारतीय कॉलेजों को यूजीसी (UGC) द्वारा विरासत का दर्जा प्राप्त हुआ है ?       
Answer : 19
Q 10->इनमे से किस टीम ने हाल ही में अर्जेंटीना को हराकर, दक्षिण अमेरिका की सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल ट्रॉफी, कोपा अमेरिका को जीत लिया है ?       
Answer : चिली