General Knowledge Question Model Paper


Q 1->निम्नलिखित भारतीय पीएसयू बैंकों में से कौनसा बैंक है जिसके सबसे ज्यादा गलत ऋणराशी है ?
      
Answer : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
Q 2->इनमे से हाल ही में किस देश ने एक संस्थापक सदस्य के रूप में चीन के नेतृत्व वाली एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक ( AIIB ) में शामिल होने का फैसला किया है ?       
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Q 3->16 वीं विश्व संस्कृत सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानीय अतिथि निम्नलिखित में से कौन था ?       
Answer : सुषमा सवराज
Q 4->भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक डबल कर परिहार संधि समझौते ( DTAT ) पर हस्ताक्षर किए हैं ?       
Answer : थाईलैंड
Q 5->एशियाई बुनियादी ढांचे निवेश बैंक के सरकारी निर्माण के लिए हस्ताक्षर समारोह किस जगह लिए गए ?       
Answer : बीजिंग
Q 6->हाल ही में अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए (NBA) के लिए किस भारतीय को चयनित किया गया है ?       
Answer : सतनाम सिंह
Q 7->हाल ही में लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?       
Answer : राहुल अग्रवाल
Q 8->हाल ही में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी "वाई सी मोदी(Y C Modi)" सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किये गये है , इन्होने किसकी जगह ली है ?       
Answer : अर्चना राम सुंदरम
Q 9->हाल ही में किस येती केकड़े की प्रथम प्रजाति की खोज की गयी , जो झींगा मछलियों के एक रहस्यमय समूह के अंतर्गत आता है ?       
Answer : किवा टायलरी
Q 10->केन्द्र सरकार ने हाल ही में भारत में हर गांव को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कौनसी केंद्रीय योजना को मंजूरी दी है ?       
Answer : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)