General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से कौनसा ट्रस्ट संसद आदर्श ग्राम योजना (Sagy) पहल के तहत आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 264 गांवों को विकसित करने जा रहा है?
      
Answer : टाटा ट्रस्ट
Q 2->हाल ही में "परावुर भारतन" का निधन हो गया है, वे प्रशिद थे एक       
Answer : मलयालम अभिनेता
Q 3->हाल ही में इनमे से किस व्यक्ति को "महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2015" से सम्मानित किया गया है ?       
Answer : बाबासाहेब पुरंदरे
Q 4->इनमे से किस व्यक्ति को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ एथलेटिक्स फेडरेशन(IAAF) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ?       
Answer : सेबेस्टियन कोए
Q 5->इनमे से किसने "मिस इंडिया-कनाडा 2015" का खिताब जीता है ?       
Answer : मनस्वी नोएल
Q 6->इनमे से कौनसा देश अपने तेजी से बढ़ रहे सौर होम सिस्टम के लिए संयुक्त राष्ट्र से धन प्राप्त करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?       
Answer : बंगलादेश
Q 7->इनमे से कितनी संस्थाओं को सेबी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने से वर्जित कर दिया गया है ?       
Answer : 59
Q 8->हाल ही में इनमे से किस संस्थान ने यूट्यूब के साथ एक नए "यूट्यूब अंतरिक्ष" की स्थापना की घोषणा की है ?       
Answer : WWI
Q 9->इनमे से किसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक(CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है ?       
Answer : अश्विनी लोहानी
Q 10-> इनमे से किस राज्य ने हाल ही में "रिश्ता परियोजना" की शुरुआत की है ?       
Answer : हिमाचल प्रदेश