General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से किसने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है?
      
Answer : रानिल विक्रमसिंघे
Q 2->हाल ही में "डॉ. एन. आर. वरहद पांडे" का निधन हो गया है, वह थे एक ?       
Answer : संस्कृत विद्वान
Q 3->इनमे से कौनसा देश प्रत्येक प्रशांत द्वीप देश में एक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की स्थापना करेगा ?       
Answer : भारत
Q 4->विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के कितने खिलाडी भाग लेंगे ?       
Answer : 17
Q 5->इनमे से किस केंद्र शासित प्रदेश ने बहुप्रतीक्षित मुफ्त लैपटॉप योजना प्रारंभ की है ?       
Answer : पुद्दुचेरी
Q 6->इनमे से कौनसा राज्य "कृषि सौर नीति" प्रारंभ करने के लिए देश का पहला राज्य बनने जा रहा है ?       
Answer : गुजरात
Q 7->भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इनमे से कौनसी समिति शहरी सहकारी बैंकों के लिए गठित की गयी है ?       
Answer : आर गांधी समिति
Q 8->इनमे से किसने "विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015" में स्वर्ण पदक जीता है ?       
Answer : उसेन बोल्ट
Q 9->हाल ही में, "वेंकटेश नायक" का निधन हो गया है, वह थे एक ?       
Answer : राजनेता
Q 10->इनमे से किस व्यक्ति को 88 वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?       
Answer : अमोल पालेकर