General Knowledge Question Model Paper


Q 1->एशेज-2015 का ख़िताब इनमे से किस टीम ने हासिल किया ?
      
Answer : इंग्लैंड
Q 2->इनमे से किसने "सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015" का खिताब जीता है ?       
Answer : रोजर फेडरर
Q 3->इनमे से वह कौनसा फ्रेमवर्क है, जिसे भारत, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए लागू करेगा?       
Answer : सेंडाइ फ्रेमवर्क
Q 4->इनमे से किस व्यक्ति को तैराकी में अपने आजीवन योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?       
Answer : निहार अमीन
Q 5->हाल ही में "प्रणब कुमार बोराह" का निधन हो गया है, वे थे एक ?       
Answer : वरिष्ठ पत्रकार
Q 6->ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के लिए भारत में प्रारंभ की गयी अद्वितीय पहल का क्या नाम है ?       
Answer : सेहत
Q 7->इनमे से किस व्यक्ति ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान(CSIR) परिषद के अगले महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है ?       
Answer : गिरीश साहिनी
Q 8->इनमे से किस बैंक ने फार्च्यून की प्रथम "चेंज द वर्ल्ड" सूची में एक स्थान प्राप्त किया है ?       
Answer : ग्रामीण बैंक
Q 9->इनमे से किस वर्ग को अन्य पिछडे वर्ग(OBC) की केंद्रीय सूची में शामिल नहीं किया गया है ?       
Answer : गुर्जर
Q 10->एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है ?       
Answer : ए बी डेविलियर्स