General Knowledge Question Model Paper


Q 1->हाल ही में,भारत के किस राज्य ने प्रधानमंत्री जनवरी धन योजना में 100 प्रतिशत हासिल किया है ?
      
Answer : मेघालय
Q 2->किस ई -कॉमर्स ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ भुगतान और वाणिज्य समाधान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?       
Answer : अमेज़न
Q 3->20 मई 2015 किसकी 50 वीं वर्षगांठ के रुप मे मनाई गई?:       
Answer : माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई
Q 4->प्रथम पर्यावरण डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?       
Answer : 70 देशों में से 24
Q 5->निम्नलिखित देशों में से कौन सा पर्यावरणीय लोकतंत्र सूचकांक में पहले स्थान पर रहा ?       
Answer : लिथुआनिया
Q 6->इसरो के अलावा निम्नलिखित संस्थानों के बीच कौनसी सस्थांन भारत के पहले समर्पित खगोल विज्ञान मिशन ASTROSAT में शामिल नहीं है ?       
Answer : भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)
Q 7->हाल ही में तत्व की नयी अवस्था जैन-टेलर-मेटल (Jen-Telor-Metel) की खोज कौनसे वैज्ञानिकों ने की है ?       
Answer : जापानी वैज्ञानिकों ने
Q 8->दुनिया का पहला जनमत संग्रह एक ही लिंग के विवाह पर कहां आयोजित किया गया ?       
Answer : आयरलैंड
Q 9->हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशों में लेनदेन के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ समझौता हुआ ?       
Answer : Pepal
Q 10->किस देश की सरकार ने शेरो के शिकार पर लगी रोक हटाई है ?       
Answer : ज़ाम्बिया