General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से किसे प्रशासनिक सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है ?
      
Answer : बिमल रॉय
Q 2->हाल ही में प्रशिद वयकति "डिक कोस्टलो" ने किस कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफ़ा दिया है ?       
Answer : ट्विटर
Q 3->चीन में युन्नान मिंजू विश्वविद्यालय में पहली बार भारत-चीन योग कॉलेज का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?       
Answer : वी.के.सिंह
Q 4->भारतीय डाक अगले दो महीनों में कितने नए डेबिट कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है ?       
Answer : 5 लाख
Q 5->इनमे से धूमकेतु पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्ष यान कौनसा है ?       
Answer : फिले
Q 6->हाल ही में किसने सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया है ?       
Answer : ए. लुईखाम
Q 7->मैग्ना कार्टा ने 15 जून, 2015 को कितने वर्ष पूरे कर लिए है ?       
Answer : 800
Q 8->इनमे से कौनसा देश भारत के साथ यात्री, कर्मियों और माल वाहनों के यातायात के विनियमन के लिए मोटर वाहन हुए समझौते का हिस्सा नहीं है?       
Answer : पाकिस्तान
Q 9->सिन्धु दर्शन महोत्सव निम्नलिखित में से कौनसे शहर के साथ सम्बंधित है       
Answer : लदाख
Q 10->हाल ही में अमेजन (Amazon) ने किस शहर में अपना सबसे बड़ा संपूर्णता केंद्र खोला है ?       
Answer : हेदराबाद