General Knowledge Question Model Paper


Q 1->हाल ही में दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी में से किसने "पाओलो कोलेला" को इसके प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?
      
Answer : एरिक्सन
Q 2->BPI 2015 के अनुसार, इनमे से कौनसा विश्व का सबसे आकर्षक निवेश स्थान है ?       
Answer : भारत
Q 3->हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दे दी है ?       
Answer : अमेरिका
Q 4->हाल ही में आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था ?       
Answer : बारबाडोस
Q 5->हाल ही में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के लिए किस देश के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए है ?       
Answer : अमेरिका
Q 6->हाल ही में 16 वीं विश्व संस्कृत सम्मेलन कहा पर शुरू हो गया है ?       
Answer : थाईलैंड
Q 7->भारत ने हाल ही में किस देश के साथ एक डबल कर परिहार संधि समझौते ( DTAT ) पर हस्ताक्षर किए हैं ?       
Answer : थाईलैंड
Q 8->एशियाई बुनियादी ढांचे निवेश बैंक के सरकारी निर्माण के लिए हस्ताक्षर समारोह किस जगह लिए गए ?       
Answer : बीजिंग
Q 9->चेन्नई मेट्रो रेल वाला भारत में किस नंबर का शहर बन गया है ?       
Answer : सातवा
Q 10->हाल ही में किस येती केकड़े की प्रथम प्रजाति की खोज की गयी , जो झींगा मछलियों के एक रहस्यमय समूह के अंतर्गत आता है ?       
Answer : किवा टायलरी