General Knowledge Question Model Paper


Q 1->हाल ही में किस मारुती सुजुकी ने रिटेल आउटलेट की एक नई श्रंखला प्रारंभ की है, इस रिटेल श्रंखला का क्या नाम है ?
      
Answer : नेक्सा
Q 2->हाल ही में सोलर सिटिज प्रोग्राम के तहत उत्तर पूर्वी राज्य अमेरिका में कितने सोलर शहर विकसित करने की योजना है ?       
Answer : 6
Q 3->हाल ही में इनमे से किस राज्य सरकार ने बाघ अभयारण्यों के आसपास के गांवों के विकास के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी दी है ?       
Answer : महाराष्ट्र
Q 4->हाल ही में इनमे से किस देश ने अपने घरेलू नेविगेशन प्रणाली बेदोऊ (Beidou) के एक भाग के रूप में अंतरिक्ष में दो नए नौवहन उपग्रहों का शुभारंभ किया है ?       
Answer : चीन
Q 5->इनमे से कौनसा राज्य उन तीन राज्यों में से नहीं है जो ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के कृत्रिम प्रजनन कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के सहयोग में कार्य करता है ?       
Answer : गोवा
Q 6->हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कितने "जिओ केंद्र (Jio Centres)" खोले जाने की योजना है ?       
Answer : 1000
Q 7->इनमे से किस देश ने पांचवें वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है ?       
Answer : कजाखस्तान
Q 8->हाल ही में पि.आर. चारी का निधन हो गया है, वे थे एक ?       
Answer : वैज्ञानिक
Q 9->हाल ही में "डा. एपीजे अब्दुल कलाम" का निधन हो गया है, वे थे एक ?       
Answer : राष्ट्रपति
Q 10->मैक्सिको ने हाल ही में किस टीम को हराकर सातवीं बार फूटबाल टूर्नामेंट का गोल्ड कप जीता है ?       
Answer : जमैका