General Knowledge Question Model Paper


Q 1->पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी कौनसी हैं ?
      
Answer : कुद्रेमुख
Q 2->भारत के सबसे दक्षिण भाग में स्थित पहाड़ियां निम्न में से कौनसी हैं ?       
Answer : कार्डमम
Q 3->भारत के कितने द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित हैं ?       
Answer : 204
Q 4->पृथ्वी की ऊपरी परत "भूपर्पटी" में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक हैं ?       
Answer : ऑक्सीजन
Q 5->दिन और रात कहां बराबर होते हैं ?       
Answer : विषुवत रेखा
Q 6->भारतीय समय को जिस मानक मेरिडियन के अनुसार निर्धारित किया जाता है वह कहां से होकर गुजरती हैं ?       
Answer : इलाहाबाद
Q 7->इनमे से किस स्थान ने हाल ही में स्वयं को चीन के हवाले करने की 18वीं वर्षगांठ मनायी है ?       
Answer : हांगकांग
Q 8->हाल ही में नासा द्वारा प्लूटो पर इनमे से किस गैस की उपलब्धता की पुष्टि की गई है ?       
Answer : मीथेन
Q 9->हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है ?       
Answer : जगमोहन यादव
Q 10->हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर हेतु विश्व बैंक के पेय जल परियोजना को मंजूरी दी है ?       
Answer : शिमला