General Knowledge Question Model Paper


Q 1->ऑनलाइन एलपीजी (LPG) कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिये सरकार द्वारा इनमे से कौनसी योजना प्रारंभ की गयी है ?
      
Answer : सहज
Q 2->इनमे से किसे एफएमसीजी(FMCG) फर्म जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?       
Answer : अल रजवानी
Q 3->हाल ही में इनमे से किसे देश के गृह सचिव के रूप में चुना गया है ?       
Answer : राजीव महर्षी
Q 4->इनमे से किसने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की मैराथन जीती है ?       
Answer : मारे दिबाबा
Q 5->हाल ही में इनमे सेकिस बैंक ने इंडपे मोबाइल एप्प का शुभारंभ किया है ?       
Answer : इंडियन बैंक
Q 6->हाल ही में आरम्भ की गयी योजना "सबके लिए आवास" के तहत कितने शहरो को सम्मिलित किया गया है ?       
Answer : 305
Q 7->दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने अपने यात्रियों की सुविधा हेतु किस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की है ?       
Answer : फ्लाईडेल
Q 8->संथारा की धार्मिक प्रथा (सल्लेखना) इनमे से किस समुदाय से संबंधित है?       
Answer : जैन
Q 9->इनमे से किस राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान देश में सोलर रूफ टॉप से जुड़े ग्रिड में उच्चतम क्षमता वृद्धि की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता है ?       
Answer : पंजाब
Q 10->इनमे से किसे भारतीय वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?       
Answer : रतन वाटल