General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से किसे मालदीव और श्रीलंका में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
      
Answer : अतुल केशप
Q 2->इनमे से किस संस्थान ने हाल ही में ल्यूकोड़र्मा के इलाज के लिए लुकोस्किन के व्यापार नाम से एक पाली हर्बल दवा विकसित की है ?       
Answer : डीआरडीओ
Q 3->इनमे से किस राज्य ने राज्य में इसके निर्माण की सुविधा स्थापित करने के लिए ताइवान आधारित फॉक्सकॉन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं ?       
Answer : महाराष्ट्र
Q 4->इनमे से किस कंपनी ने एनटीपीसी के विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपी) की 500 मेगावाट थर्मल यूनिट प्रारंभ की है ?       
Answer : भेल(BHEL
Q 5->इनमे से किस देश ने इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले 61वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPC) का बहिष्कार करने का फैसला किया है ?       
Answer : भारत
Q 6->हाल ही में इनमे से किस चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने भारत में स्मार्टफोन्स बनाने के लिए ताइवान के फॉक्सकॉन के साथ एक गठबंधन किया है ?       
Answer : Xiaomi
Q 7->हाल ही में नेपाल के राजनीतिक दल, देश को कितने प्रान्तों में विभाजित करने के एक सौदे में शामिल हुए है ?       
Answer : 6
Q 8->हाल ही में किस देश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने पर देश में उत्सव का आयोजन किया गया ?       
Answer : सिंगापुर
Q 9->इनमे से कौनसी कंपनी कोडली(गोवा) स्थित अपनी सबसे बड़ी लौह अयस्क की खान पर फिर से परिचालन शुरू करेगी ?       
Answer : वेदांता
Q 10->इनमे से किस बैंक ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए अपनी ग्रामीण आवास ऋण योजना की शुरूआत की है ?       
Answer : ICICI