General Knowledge Question Model Paper


Q 1->इनमे से किस व्यक्ति ने पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया है ?
      
Answer : सुरेश प्रभु
Q 2->इनमे से किस कंपनी ने एक नई होल्डिंग या मूल कंपनी "अल्फाबेट इंक" के गठन की घोषणा की है?       
Answer : गूगल
Q 3->हाल ही में, इनमे से किसे "सरस्वती सम्मान" से सम्मानित किया गया है ?       
Answer : वीरप्पा मोइली
Q 4->इनमे से किस व्यक्ति ने आयुर्वेद के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIA) को स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है ?       
Answer : सोनिया गाँधी
Q 5->इनमे से किस संस्थान ने राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम शमन परियोजना I और II की सहायता के लिए भारत के साथ वित्त पोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?       
Answer : विश्व बैंक
Q 6->हाल ही में कराची में "स्नूकर चैंपियनशिप ख़िताब" इनमे से किसने जीता है ?       
Answer : पंकज आडवाणी
Q 7->इनमे से किस भारतीय को ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?       
Answer : नवतेज सिंह सरना
Q 8->इनमे से किसे आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के नये प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?       
Answer : वी. शिवरामकृष्णन
Q 9->इनमे से किस राज्य की सरकार ने APJ अब्दुल कलाम अमृत योजना की शुरूआत की है ?       
Answer : महाराष्ट्र
Q 10->इनमे से किसने 13 वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है ?       
Answer : जीतू राय