General Knowledge Question Model Paper


Q 1->से पहले मानव विकास सूचकांक का विचार देने वाले अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक किस देश के थे ?
      
Answer : पाकिस्तान
Q 2->मानव विकास सूचकांक का विचार सबसे पहले किस अर्थशास्त्री ने दिया था ?       
Answer : महबूब-उल-हक
Q 3->राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग ने किसकी अध्यक्षता में कार्य प्रारम्भ किया ?       
Answer : प्रो. सुरेश तेन्दुलकर
Q 4->केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने राष्ट्रीय आय सम्बन्धी ऑंकड़ो की गणना के लिए किस वर्ष को आधार वर्ष के रूप में स्वीकार किया हैं ?       
Answer : 2004-05 को
Q 5->देश में राष्ट्रीय आय की गणना हेतु उत्पादन एंव आय दोनों प्रणाली का प्रयोग करता हैं ?       
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
Q 6->केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के द्वारा "राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी" कितने समय में जारी की जाती हैं ?       
Answer : प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं
Q 7->भारत में राष्ट्रीय आय तथा उससे सम्बन्धि सभी पक्षों की गणना का कार्य करता हैं ?       
Answer : केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
Q 8->केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का औद्योगिक शाखा का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?       
Answer : कोलकाता
Q 9->केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) अपना वार्षिक प्रकाशन किस नाम से जारी करता हैं ?       
Answer : राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी
Q 10->केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब हुई थी ?       
Answer : मई, 1951 ई. में