General Knowledge Question Model Paper


Q 1->पेट्रोलियम शब्द किस भाषा से लिए गया है?
      
Answer : लॅटिन
Q 2->खनिज जो अधिक गहराई मे स्थित हे इनके खनन को कहते है ?       
Answer : कुपकी खनन
Q 3->खनिज जो कम गहराई मे स्थित हे बे पृषठीय स्तर को हटा्कर निकाले जाते हे इनके खनन को कहते है ?       
Answer : विवृत खनन
Q 4->विश्व मे सबसे अधिक प्रतिशत चरागाह भूमि किस देश मे हे ?       
Answer : आस्ट्रिया (56 %)
Q 5->लद्दाख क्षेत्र मे बनने बाली नमकीन चाय जिसमे मंक्खन भी डाला जाता है स्थानीय भाषा मे कह्लाती है ?       
Answer : चाखनटे
Q 6->चिपको आंदोलन उत्तराखंड में किस वर्ष शुरू किया गया ?       
Answer : 1972
Q 7->ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसे हैं ?       
Answer : उपरोक्त सभी
Q 8->भारत में किसानों को कृषि संबंन्धित जानकारी, परामर्श तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए "किसान एस एम एस ए पोर्टल" कब शुरु हुआ ?       
Answer : 16 जुलाई, 2013
Q 9->निम्न में से निजी क्षेत्र का बैंक हैं ?       
Answer : कोटक महिन्द्रा बैंक
Q 10->कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक (NABARD) की स्थापना कब हुई थी ?       
Answer : 12 जुलाई, 1982 में