General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से संबंधित क्रांति है -
      
Answer : भूरी क्रांति
Q 2->राजस्थान में ग्वारगम पाउडर बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र है       
Answer : जोधपुर
Q 3->राजस्थान में ग्वारगम पाउडर बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र है       
Answer : जोधपुर
Q 4->राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन नीति के लागू किए जाने का वर्ष है       
Answer : 2003
Q 5->राजस्थान में सूती वस्त्र उद्योग की प्रमुख समस्या /समस्याएं है / हैं       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 6->सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RICO, RFC, RAJSICO आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर A श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए हैं ?       
Answer : जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर
Q 7->चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा स्थान किसके लिये विख्यात है ?       
Answer : तीर-कमान निर्माण के लिए
Q 8->निम्नलिखित में से किस वस्तु का राजस्थान निर्यात नहीं करता है |       
Answer : कपास
Q 9->कुन्दन कला का प्रसिद्ध केन्द्र है -       
Answer : जयपुर
Q 10->दसवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों के विकास के लिए कुल परियोजना व्यय का कितना भाग व्यय करने का प्रावधान था?       
Answer : 3.57 प्रतिशत