General Knowledge Question Model Paper


Q 1->जवाहर सागर अभ्यारण्य के निकट से निकलने वाली नदी है ।
      
Answer : चम्बल नदी
Q 2->उदयसागर झील में पानी लाने वाली नदी कौनसी है ?       
Answer : आयड़
Q 3->लूणी नदी का उद्गम स्थल के नाम से पहचाना जाता है ।       
Answer : अजमेर की नाग पहाड़िया
Q 4->फॉयसागर झील में किस नदी का पानी आता है ?       
Answer : बाण्डी
Q 5->बंध बरेठा में किस नदी का जल आता है ?       
Answer : चूहड़सिद्ध
Q 6->घग्घर नदी का उद्गम स्थल के नाम से पहचाना जाता है ।       
Answer : शिवालिका की पहाडियां
Q 7->अर्जून की गंगा के नाम से विख्यात नदी निम्न में से है ।       
Answer : बाणगंगा
Q 8->वह कौनसी नदी है जो हिमाचल प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करती है       
Answer : घग्घर
Q 9->बनास नदी पर कौनसा बांध बनाया गया है ?       
Answer : बीसलपुर बांध
Q 10->निम्न में से कौनसी नदी पाली से होकर निकलती है ?       
Answer : लूनी