General Knowledge Question Model Paper


Q 1->टाँका टाँका उदाहरण है
      
Answer : जल संरक्षण का
Q 2->वर्ष 1961 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थानी भाषा की कुल बोलियाँ है ?       
Answer : 73
Q 3->महाराणा मेवाड़ चैरीटेबल फाउण्डेशन का मुख्यालय है       
Answer : उदयपुर
Q 4->राजस्थान की पहली पवन ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित है ?       
Answer : अमरसागर
Q 5->निम्न में से किस नदी को हाकड़ा , नारा , रेणी के नाम से भी जाना जाता है ?       
Answer : सरस्वती
Q 6->स्वामी दयानन्द सरस्वती ने उदयपुर में निम्न में से कौनसी सामाजिक संस्था स्थापित की ?       
Answer : वैदिक मंत्रालय
Q 7->खलजी मस्जिद जिसे हजीरावाली मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है , किस जिले में स्थित है ?       
Answer : नागौर
Q 8->आबू के परमारों की वैभवयुक्त राजधानी थी       
Answer : चन्द्रावती
Q 9->पद्म श्री महेश राज सोनी की किस क्षेत्र में पहचान है ?       
Answer : थेवा कला
Q 10->सामाजिक सुधारक एवं विधिवेत्ता हरविलास शारदा का जन्म कहाँ हुआ था ?       
Answer : अजमेर
Q 11->आहू एवं परवन नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ हैं ?       
Answer : कालीसिंध
Q 12->कौनसा युग्म सही नहीं है ?       
Answer : पचपदरा - जैसलमेर
Q 13->राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अफीम का उत्पादन होता है ?       
Answer : चित्तौड़गढ़
Q 14->राज्य वाद्य है       
Answer : अलगोजा
Q 15->खड़ीन सिंचाई पद्धति लोकप्रिय है       
Answer : जैसलमेर
Q 16->निम्न में से किस राज्य चिह्न में उक्त उक्ति लिखी गई है जो दृढ़ राखै , धर्म को , तिहि राखै करतार अर्थात् जो दृढ़ता से धर्म की रक्षा करता है भगवान एकलिंगनाथ उसकी रथा करता है ?       
Answer : मेवाड़
Q 17-> जयपुर प्रजामण्डल के प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष कौन       
Answer : इनमें से कोई नहीं
Q 18-> पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य किस सभ्यता से मिले हैं ?       
Answer : बागोर
Q 19->पृथ्वीराज तृतीय किस चौहान वंश से संबंधित था       
Answer : शाकंभरी
Q 20->राजस्थान के उस राज्य का नाम बताइये जिसमें अंग्रेजी शासन के पूर्व ही 1698 ई . में वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना अमर शाही रेख द्वारा ही कर दी थी । जो देश आजादी तक विद्यमान रही थी ।       
Answer : मेवाड़
Q 21->राजस्थान में जीरे का सर्वाधिक उत्पादन निम्न में से किस समूह में होता है ?       
Answer : बाड़मेर , जालौर , नागौर , पाली
Q 22->वालर प्रसिद्ध नृत्य है       
Answer : सिरोही
Q 23->देवेन्द्र झाझड़िया संबंधित हैं       
Answer : एथलेटिक्स
Q 24->सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाली पहली राजपूत रियासत कौनसी थी ?       
Answer : बूंदी
Q 25->सुमेलित युग्म नहीं है       
Answer : पृथ्वीराज विजय : चन्दबरदाई
Q 26->अजमेर - मेरवाड़ा का राजस्थान में विलय हुआ ?       
Answer : 1 नवम्बर , 1956
Q 27->तकावी का अर्थ है       
Answer : कृषि कार्य के लिए कृषकों को राज्य द्वारा अग्रिम धनराशि देना
Q 28->भगत आंदोलन संबंधित है       
Answer : गोविंद गिरि से
Q 29->रागमाला का प्रसिद्ध चित्रकार डालू राजपूताना की किस शैली से संबद्ध है       
Answer : मेवाड़
Q 30->कटारगढ़ किस किले का एक भाग है       
Answer : कुंभलगढ़
Q 31->बैंगटी किस संत का पवित्र स्थल है ?       
Answer : हड़भूजी
Q 32-> निम्न में से कौनसा अंगरखी का उपनाम है ?       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 33->राजस्थान मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?       
Answer : टोंक
Q 34->राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र है       
Answer : सेवर
Q 35->डॉ . बलवंतराय मेहता समिति एवं अशोक मेहता समिति का संबंध किससे है ?       
Answer : पंचायत राज सुधार
Q 36->होली का त्योहार मनाया जाता है       
Answer : फाल्गुन माह में
Q 37->विज्ञान के क्षेत्र में किस शासक का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है       
Answer : सवाई जयसिंह
Q 38->लोगवा किस जाति के लिए प्रसिद्ध है       
Answer : जैनी
Q 39->डॉ . सलीम अली का संबंध है       
Answer : घना राष्ट्रीय पार्क से
Q 40->कार्तिक महीने में चन्द्रभागा का पशु मेला कहाँ आयोजित होता है ?       
Answer : झालरापाटन
Q 41->इतिहासकार गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ने राजपूतों की उत्पत्ति किससे होना बताया है ?       
Answer : क्षत्रियों से
Q 42->18 मार्च , 1948 को मत्स्य संघ का उद्घाटन हुआ ?       
Answer : अलवर
Q 43->चोकला कौनसे पशु की नस्ल है       
Answer : भेड़
Q 44->लच्छीराम किस ख्याल से संबंधित है ?       
Answer : कुचामनी
Q 45->ऊँट उत्सव का आयोजन कहाँ होता है ?       
Answer : बीकानेर
Q 46->तुर्रे , सरपंच , बालाबन्दी , धुगधुगी , गोसपेच , पछेवड़ी , लटकन , फतेपेच आभूषणशरीर के किस भाग में धारण किये जाते थे ?       
Answer : पगड़ी
Q 47->निम्न में से किस मंदिर को झारखण्ड वैजनाथ के नाम से जाना जाता है ?       
Answer : सारणेश्वर महादेव