General Knowledge Question Model Paper


Q 1->राजस्थान में पुलिस विश्वविद्यालय किस जिले में स्थित है
      
Answer : जोधपुर
Q 2->वृहद् राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे       
Answer : हीरालाल शास्त्री
Q 3->गैर - जिम्मेदार मिनिस्टरों कुर्सी छोड़ों आन्दोलन अलवर में कब व किसके नेतृत्व में शुरू किया गया ?       
Answer : 9 अगस्त , 1946 को शोभाराम कुमावत के नेतृत्व में
Q 4->बीकानेर में जूनागढ़ के पास स्थित चौतीना कुआँ को किस नाम से जाना जाता है ?       
Answer : अनूपसागर
Q 5->राजस्थान में कौनसा जिला अधिकतम मात्रा में ईसबगोल पैदा करता है       
Answer : जालौर
Q 6->जल दुर्ग गागरोण स्थित है       
Answer : झालावाड़
Q 7->19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार कौन था जिसने राजस्थान की सामन्तवादी व्यवस्था के बारे में लिखा ?       
Answer : कर्नल जेम्स टॉड
Q 8->पुष्कर झील के किनारे 52 घाट बने हुए हैं जिनमें सबसे बड़ा घाट गाँधी घाट है , इसे किस नाम से जाना जाता       
Answer : जनाना / महिला घाट
Q 9->राजस्थान में सबसे आई महीना अगस्त , न्यूनतम आर्द महीना अप्रैल है । बताइये राजस्थान में मछली निषेध काल कब होता है       
Answer : 16 जून से 31 अगस्त तक
Q 10->कच्छी घोड़ी नृत्य किस क्षेत्र में ज्यादा प्रचलित है ?       
Answer : शेखावाटी
Q 11->बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता है ?       
Answer : गलियाकोट
Q 12->मीरा बाई का मंदिर कहाँ स्थित है ?       
Answer : 1 व 2 दोनों
Q 13->संगीत सम्राट व Mount Everest of Music के उपनाम से जाना जाता हैं ?       
Answer : अल्लादिया खाँ
Q 14->कोटा खुला विश्वविद्यालय का वर्तमान नाम क्या है ?       
Answer : वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
Q 15->शिक्षा के अधिकार का अधिनियम राजस्थान में कब लागू किया गया ?       
Answer : 1 अप्रेल 2010
Q 16->राजस्थान में डबोक एयरपोर्ट कहाँ स्थित है ?       
Answer : उदयपुर
Q 17->सनसेट के दृश्य निहारने के लिए पर्यटक को राजस्थान के किस नगर में जाना चाहिए ?       
Answer : माउंट आबू ( सिरोही )
Q 18->राजस्थान में हस्ताक्षर वाला एकमात्र अभिलेख किसे माना जाता है ?       
Answer : बेणेश्वर
Q 19->राजस्थान का कश्मीर किसे कहा जाता है ?       
Answer : उदयपुर
Q 20->जयपुर के किस शासक ने सद्भावना यात्रा आयोजित की ?       
Answer : सवाई जयसिंह
Q 21->राजस्थान की उस रियासत का नाम बताइये , जिसमें सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमेरिका केशक्तिपृथक्करण के सिद्धांत के आधार पर न्याय व्यवस्था लागू की गई       
Answer : बीकानेर
Q 22->राजस्थान का पहला निर्यात प्रोत्साहन औद्योगिक पार्क ( ई . पी . आई . पी . ) कहाँ विकसित किया गया       
Answer : सीतापुरा ( जयपुर )
Q 23->राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को किस वर्ष राजस्थान का नाम दिया गया ?       
Answer : 26 जनवरी 1950
Q 24->गरासिया जनजाति के लोग राजस्थान के किस इलाके में पाए जाते है ?       
Answer : आबूरोड़ ( सिरोही )
Q 25->शुष्क वन अनुसंधान संस्थान ( आफरी ) कहाँ स्थित है ?       
Answer : जोधपुर
Q 26->राजस्थान से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या कितनी है ?       
Answer : 19
Q 27->मारवाड़ सत्याग्रह दिवस कब मनाया गया ?       
Answer : 26 जुलाई , 1942
Q 28->राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?       
Answer : जोहड़बीड़ ( बीकानेर )
Q 29->राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है ?       
Answer : जिला प्रमुख
Q 30->माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?       
Answer : उदयपुर
Q 31->2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या कितनी है ?       
Answer : 6 . 85 करोड़
Q 32->पशु - पक्षियों को महत्त्व देने वाली स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम है ?       
Answer : बूंदी शैली
Q 33->घूमर नृत्य किस त्यौहार पर किया जाता है ?       
Answer : गणगौर
Q 34->गरीबी हटाओ का नारा सर्वप्रथम किसने दिया ?       
Answer : इंदिरा गाँधी
Q 35->बैंक ऑफ राजस्थान का विलय किस बैंक में किया गया ?       
Answer : ICICIBank
Q 36->आदिवासी सभ्यता में लोकाई का आशय है ?       
Answer : मृत्युभोज
Q 37->किस वृक्ष को थार का कल्पवृक्ष कहा जाता है ?       
Answer : खेजड़ी
Q 38->पीवणा प्रजाति है       
Answer : साँप की
Q 39->किस अभिलेख ने महाराणा कुंभा के लेखन पर प्रकाश डाला है ?       
Answer : कुंभलगढ़ शिलालेख
Q 40->धरती धोरां री गीत के रचयिता कौन हैं ?       
Answer : कन्हैयालाल सेठिया
Q 41->कुचमादी आखर ग्रंथ के लेखक हैं ?       
Answer : रामेश्वरदयाल श्रीमाली
Q 42->चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भीनमाल को क्या नाम दिया ?       
Answer : पोलो मिलो
Q 43->1809 ई . में मराठा सरदारों द्वारा किस झील का पुनरुद्धार करवाया गया ?       
Answer : पुष्कर
Q 44->राजस्थान का लोक वाद्य है       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 45->कवि चंदबरदाई की रचना का नाम है       
Answer : पृथ्वीराज रासो
Q 46->एक खेल जिसमें दो दल होते है । एक दल के खिलाड़ी किसी पेड़ का सहारा लेकर घोड़ी बनते हैं तथा दूसरे दल के खिलाड़ी उन पर चढ़ने का प्रयास करते हैं । इस खेल का नाम है       
Answer : उतर भीखा म्हारी बारी
Q 47->किस किले के लिये कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं , जबकि यह बख्तरबंद है ?       
Answer : रणथम्भौर किला
Q 48->चौरासी खंभों की छतरी कहाँ स्थित है ?       
Answer : बूंदी
Q 49->1705 ई . में गुरु गोविन्द सिंह ने किस झील के पास गुरु ग्रंथ साहब का पाठ करवाया ?       
Answer : पुष्कर