General Knowledge Question Model Paper


Q 1->किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे ?
      
Answer : छपरा
Q 2->चम्पारण नील आंदोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे ?       
Answer : महात्मा गांधी
Q 3->गाँधी जी ने भारत में पहली बार सत्याग्रह आंदोलन बिहार में कहाँ प्रारम्भ किया ?       
Answer : चम्पारण
Q 4->1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?       
Answer : चितरंजन दास
Q 5->बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था ?       
Answer : सविनय अवज्ञा आंदोलन का
Q 6->अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?       
Answer : पालि
Q 7->बिहार के उस क्रान्तिकारी का नाम बताइए जिसने सितंबर में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था।       
Answer : फणीन्द्रनाथ घोष
Q 8->गाँधी जी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?       
Answer : तिनकठिया
Q 9->बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन इस सन् में हुआ ?       
Answer : मार्च, 1929
Q 10-> बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?       
Answer : मीर कासिम