General Knowledge Question Model Paper


Q 1-> पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी?
      
Answer : 7 जुलाई 1857
Q 2-> 1864 के अम्बाला के मुकदमे में पटना के वहावियो के वकील कोन थे?       
Answer : प्लाईडेन
Q 3-> वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था?       
Answer : सैयद अहमद बरेलवी
Q 4-> बिहार के वहाबी नेताओ में आजीवन कारावास की सजा निम्नांकित में किसे मिली थी?       
Answer : अहमदुल्लाह
Q 5-> बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुंवर सिंह का देहांत कब हुआ था?       
Answer : 9 मई 1858
Q 6-> बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारम्भ होने के समय किस शहर का कमिश्नर टेलर था?       
Answer : पटना
Q 7-> वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश था?       
Answer : उपर्युक्त सभी
Q 8->1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था?       
Answer : कुंवर सिंह
Q 9-> बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसेन खां के नेतृत्व में विद्रोह कहा हुआ था?       
Answer : छपरा में
Q 10->वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?       
Answer : पटना