General Knowledge Question Model Paper


Q 1->बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?
      
Answer : नवम्बर 1929
Q 2->जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानो को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?       
Answer : स्वामी विद्यानंद
Q 3->बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?       
Answer : 1921 में
Q 4->जगतनारायण लाल को किस जैल भेजा गया?       
Answer : बांकीपुर जेल
Q 5->बिहार के लिए गठित आजाद परिषद के संयोजक कोन थे?       
Answer : सूरज नारायण सिंह
Q 6->12 दिसम्बर 1929 को बिहार नोजवान सम्मेलन पंडित प्रजापति मिश्र की अध्यक्षता में खा हुई थी?       
Answer : मुंगेर
Q 7->जयप्रकाश नारायण ने युवको को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहा किया था?       
Answer : नेपाल में
Q 8->भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार में कोनसा दल सक्रिय था?       
Answer : सियाराम दल
Q 9->अगस्त 1942 में कहा विमान दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमे सवार दो विमान चालको को लोगो ने मार दिया था?       
Answer : मुंगेर
Q 10->बिहार में आजाद दस्ता किस आन्दोलन के दोरान सक्रिय रहा?       
Answer : भारत छोड़ो आंदोलन