Join Telegram For Recruitment

Vanpal and Van Rakshak Paper-2 General Question Model Paper

Category: GK | View: 10

दोस्तों इस पोस्ट का माध्यम से हम 10 महत्वपूर्ण Vanpal and Van Rakshak Paper-2 Questions In Hindi मे लेकर आये है।जो परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है यदि आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्नों का संग्रह आप आपको जरूर पढ़ना चाहिए अगर आपको प्रश्नों के यह संग्रह पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूरशेयर करें .

Question. 1 - फॉरेनहाइट ताप पैमाना एवं सेल्सियस का ताप पैमाना किस ताप पर समान रहता है ?
(A)32 ° C पर
(B)0 C पर
(C)-40 ° C पर
(D)100 ° C पर
      
Answer : -40 ° C पर
Question. 2 - यदि हमारी ऊंचाई 1.60 मीटर है तो अपने पूरे प्रतिबिंब को देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी
(A)1.60 मीटर
(B)3.20 मीटर
(C)0.80 मीटर
(D)2.40 मीटर
      
Answer : 0.80 मीटर
Question. 3 - 3 पुरूष , 4 महिलायें और 6 बच्चे किसी काम को 4300 रूपये में पूरा करते है । यदि उनकी व्यक्तिगत मजदूरी अनुपात 5 : 4 : 2 है तो महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई कुल मजदूरी कितनी है ?
(A)1700 रूपये
(B)2000 रूपये
(C)1600 रूपये
(D)2100 रूपये
      
Answer : 1600 रूपये
Question. 4 - सीसे के ठोस गोले को जिसकी त्रिज्या 8 से.मी. है पिघलाकर 2 से.मी. त्रिज्या की कितनी गोलियां बनाई जा सकती है ?
(A)66 गोलियां
(B)62 गोलियां
(C)64 गोलियां
(D)68 गोलियां
      
Answer : 64 गोलियां
Question. 5 - राष्ट्रीय एकता दिवस किस महान नेता की जयंती के अवसर पर मनाया गया ?
(A)महात्मा गांधी
(B)सरदार पटेल
(C)जवाहरलाल नेहरू
(D)इंदिरा गांधी
      
Answer : सरदार पटेल
Question. 6 - सोपोर भारत के किस राज्य के तहत् आता है ?
(A)जम्मू - कश्मीर
(B)गोवा
(C)केरल
(D)असम
      
Answer : जम्मू - कश्मीर
Question. 7 - उदय योजना का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A)बिजली
(B)खाद
(C)सिंचाई
(D)शिक्षा
      
Answer : बिजली
Question. 8 - द्रोणाचार्य पुरस्कार इनमें से किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A)साहित्य जगत
(B)फिल्म जगत
(C)खेल जगत
(D)समाज सेवा
      
Answer : खेल जगत
Question. 9 - वर्ष 2015 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया ?
(A)नेशनल डॉयलाग क्वारटेट
(B)मलाला यूसफजेई
(C)डॉक्टर्सविदआउट बॉर्डर्स
(D)कार्ल मैकिन्सन
      
Answer : मलाला यूसफजेई
Question. 10 - बीते दिनों नासा ने इनमें से किस ग्रह पर पानी की पुष्टि की ?
(A)बुध
(B)मंगल
(C)शुक्र
(D)शनि
      
Answer : मंगल
Question. 11 - हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A)14 सितम्बर
(B)15 सितम्बर
(C)16 सितम्बर
(D)17 सितम्बर
      
Answer : 14 सितम्बर
Question. 12 - आईक्यू का पूरा अर्थ इनमें से क्या है ?
(A)इंटेलीजेंस कोशेंट
(B)इमोशनल कोशेंट
(C)इनफिनिटी कोशेंट
(D)इन्टेंसिटी कोशेंट
      
Answer : इंटेलीजेंस कोशेंट
Question. 13 - कोलेजियम सिस्टम का संबंध इनमें से किससे है ?
(A)संसद
(B)न्यायपालिका
(C)मीडिया
(D)कार्यपालिका
      
Answer : न्यायपालिका
Question. 14 - राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं ?
(A)कैलाश मेघवाल
(B)अरूण चतुर्वेदी
(C)शिवराज पाटिल
(D)दीपेन्द्र सिंह शेखावत
      
Answer : कैलाश मेघवाल
Question. 15 - अन्त्योदय योजना कब और किसके द्वारा प्रारम्भ की गई ?
(A)6 मार्च , 2001 को केन्द्र सरकार के द्वारा
(B)1 नवम्बर , 2002 को राज्य सरकार के द्वारा
(C)6 दिसम्बर , 2003 को केन्द्र सरकार के द्वारा
(D)19 अप्रैल , 2002 को राज्य सरकार के द्वारा
      
Answer : 6 मार्च , 2001 को केन्द्र सरकार के द्वारा
Question. 16 - आस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ किस प्रकार के प्रवाल टीले का उदाहरण है ?
(A)प्रावाल वलय द्वीप
(B)तटीय प्रवाल भित्ति
(C)प्रवाल रोधिका
(D)उपर्युक्त में से कोई
      
Answer : प्रवाल रोधिका
Question. 17 - सूर्य की विशाल ऊर्जा का स्त्रोत कौनसी अभिक्रिया है ?
(A)नाभिकीय संलयन
(B)नाभिकीय विखण्डन
(C)ऑक्सीकरण
(D)उदासीनीकरण
      
Answer : नाभिकीय संलयन
Question. 18 - ज्योति तीव्रता का मूल मात्रक क्या है ?
(A)रेडियन
(B)ज्यूल
(C)कैण्डेला
(D)वॉट
      
Answer : कैण्डेला
Question. 19 - अत्याधिक चमकीले प्रकाश में आंखों की परितारिका पुतली को छोटा करने के लिए क्या करती है ?
(A)सिकुड़ जाती है
(B)शिथिल हो जाती है
(C)सामान्य रहती है
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : सिकुड़ जाती है
Question. 20 - भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस द्वीप में स्थित है ?
(A)कावारत्ती
(B)लक्षद्वीप
(C)बैरन द्वीप
(D)उपर्युक्त में से कोई नहीं
      
Answer : बैरन द्वीप
Question. 21 - राजस्थान में न्यूनतम वन सम्पदा वाला जिला कौन सा है ?
(A)नागोर
(B)दौसा
(C)चूरू
(D)हनुमानगढ़
      
Answer : चूरू
Question. 22 - π का मान है
(A)3.28
(B)3.16
(C)3.14
(D)3.80
      
Answer : 3.14
Question. 23 - प्रकृति में पायी जाने वाली मुक्त धातु कौन सी है –
(A)सोना
(B)पीतल
(C)लोहा
(D)कांसा
      
Answer : सोना
Question. 24 - भोजन बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो
(A)भोजन पूरी तरह से पका नहीं है
(B)ईधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
(C)भोजन पूरा पक चुका है
(D)ईंधन पूरी तरह से जल रहा है
      
Answer : ईधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
Question. 25 - ऊर्जा का प्रदूषण रहित स्त्रोत कौन सा है
(A)लकड़ी
(B)सौर ऊर्जा
(C)नाभिकीय ऊर्जा
(D)कोयला
      
Answer : सौर ऊर्जा
Question. 26 - प्रदेश का एटॉमिक पावर प्लांट कौन से जिले में है
(A)चित्तौड़गढ़
(B)झालावाड़
(C)बूंदी
(D)कोटा
      
Answer : चित्तौड़गढ़
Question. 27 - परीक्षा में राम को श्याम से अधिक अंक मिले परन्तु मोहन से कम। श्याम के कृष्ण से अधिक अंक आये तो सबसे कम अंक किसके आये ?
(A)श्याम
(B)कृष्ण
(C)राम
(D)मोहन
      
Answer : कृष्ण
Question. 28 - भालू संरक्षित क्षेत्र कहां है
(A)जसवंतपुरा
(B)चितौड़गढ़
(C)कोटा
(D)अजमेर
      
Answer : जसवंतपुरा
Question. 29 - आयोडीन की कमी से होने वाला रोग होता है
(A)गलगण्ड ( घेघा )
(B)एडस
(C)कैंसर
(D)श्वास रोग
      
Answer : गलगण्ड ( घेघा )
Question. 30 - भारत के गैर - राजनीतिक राष्ट्रपति थे
(A)राजेन्द्र प्रसाद
(B)डा . सर्वपल्ली राधा कृष्णन
(C)जेल सिंह
(D)शंकर दयाल शर्मा
      
Answer : डा . सर्वपल्ली राधा कृष्णन
Question. 31 - अंग्रेजी और गणित की एक परीक्षा देने वाले 105 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थी अंग्रेजी में उत्तीर्ण होते है , 75 गणित में उत्तीर्ण होते है और 10 दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण होते है तो कितने विद्यार्थी एक ही विषय में उत्तीर्ण होते है ?
(A)26
(B)30
(C)35
(D)45
      
Answer : 35
Question. 32 - किसी आयत की लम्बाई में 60 % वृद्धि करने पर उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत कमी की जावे ताकि क्षेत्रफल पर कोई अंतर न हो
(A)60 %
(B)75 %
(C)120 %
(D)37.5 %
      
Answer : 37.5 %
Question. 33 - पदमावत के रचनाकार हैं
(A)अत्रि
(B)महेश
(C)मलिक मौहम्मद जायसी
(D)कान्ह व्यास
      
Answer : मलिक मौहम्मद जायसी
Question. 34 - मुगलो से संधि करने वाला मेवाड़ का प्रथम शासक था –
(A)महाराणा राजसिंह
(B)महाराणा उदयसिंह
(C)राणा अमर सिंह
(D)पृथ्वीराज
      
Answer : राणा अमर सिंह
Question. 35 - मुगलों से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित करने वाला प्रथम शासक था
(A)पृथ्वीराज
(B)राणा अमर सिंह
(C)भारमल
(D)राजसिंह
      
Answer : भारमल
Question. 36 - कवि बिहारीमल जिसके दरबार में थे वह हैं
(A)मानसिंह
(B)मिर्जाराजा जयसिंह
(C)सवाई जयसिंह द्वितीय
(D)उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : मिर्जाराजा जयसिंह
Question. 37 - जयसिंह को मिर्जा राजा का खिताब देने वाले थे
(A)जहांगीर
(B)औरंगजेब
(C)शाहजहां
(D)अकबर
      
Answer : शाहजहां
Question. 38 - जन्तर मन्तर में सूर्यघड़ी के निर्माता थे
(A)सवाई जयसिंह द्वितीय
(B)सवाई जयसिंह प्रथम
(C)मिर्जाराजा जयसिंह
(D)सवाई मानसिंह
      
Answer : सवाई जयसिंह द्वितीय
Question. 39 - टाइम मैंगजीन द्वारा वर्ष 2015 का पर्सन ऑफ दी ईयर हस्ति किसे चुना है ?
(A)अंगेला मर्केल
(B)डोनाल्ड ट्रंप
(C)नरेन्द्र मोदी
(D)बराक ओबामा
      
Answer : अंगेला मर्केल
Question. 40 - निम्न में से देश की पहली नगरपालिका जिसे कर्नल टॉड ने 12 दिसम्बर 1825 में इसे देखकर देशभर में इसे प्रकाशित किया था , कौन सी नगरपालिका है
(A)जयपुर
(B)झालरापाटन
(C)उदयपुर
(D)बीकानेर
      
Answer : झालरापाटन
Question. 41 - वन की आशा कहलाती है
(A)चम्बल नदी
(B)बनास नदी
(C)पार्वती नदी
(D)कालीसिंध नदी
      
Answer : बनास नदी
Question. 42 - बनास नदी की प्रमुख सहायक नदियां हैं
(A)बेडच , कोठारी , खारी , मैनाल , बाण्डी , धुन्ध और मोरेल
(B)परवन , उजाड़ , निवाज और आहू
(C)काली सिंह , परवन पार्वती वापनी ( बाह्मणी ) नदी
(D)मेज , बाह्मणी , बाणगंगा एवं पार्वती नदी
      
Answer : बेडच , कोठारी , खारी , मैनाल , बाण्डी , धुन्ध और मोरेल
Hindi
Maths
Science
English
Reason
University
Current Affairs
English Current
Daily Quiz
Daily Event
RSCIT
TRICK
Sports
Poltical
BSTC
Computer Exam
GK
GK In English
New Old Paper
Recruitment
10th Class
12th Class
Admit Card
Result
Sandhi
Samas
Paryaywachi
Tatsam
Vilom Shabd
Muhavare
Shabd Suddhi
Paribhashik shabd
Shabdkosh
Oldpaper
Karak
Vachan