एक नजर में छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान


दोस्तों इस पेज के माध्यम से हम आपको भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का सामान्य ज्ञान एक नजर में बताने का प्रयास कर रहें है यह जानकारी आपके सामान्य ज्ञान में बढोत्तरी करेगा । यदि जानकारी पसन्द आये तो आपसे गुजारिश है कि इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें


Question Answer
1.छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 1 नवंबर 2000
2.छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर
3.छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा छत्तीसगढी, हिन्दी
4.छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी
5.छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
6.छत्तीसगढ़ के पहले राज्पाल श्री दिनेश नंदन सहाय
7.छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्यपाल Anusuiya Uikey
8.छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु जंगली भैंस
9.छत्तीसगढ़ का राजकीय फूल कोई नही
10.छत्तीसगढ़ का राजकीय पेड साल
11.छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी पहाडी मैना
12.छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 135194 वर्ग किलोमीटर
13.छत्तीसगढ़ का सबसे बडा नगर रायपुर
14.छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य गौडी, करमा, झूमर, डागला, पाली, टपाली आदि
15.छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदीयॉ महानदी, गोदावरी, नर्मदा, रिहंद, इंद्रावती
16.छत्तीसगढ़ की सीमाऐं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, आंध्रप्रदेश
17.छत्तीसगढ़ का प्रमुख कृषि उत्पादन चावल, दालें, गेहूॅ, मूॅंगफली, मक्का, सागौन आदि
18.छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थल नवागढ़, सेतगंगा, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान, कैलाश गुफा, मल्हार, भोरमदेव मंदिर आदि
19.छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योग इंजीनियरिंग कारखाने, इस्पात फाउंड्री, कृषि व वन आधारित लधु उदयोग आदि
20.छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 27
21.छत्तीसगढ़ में लोक सभा की सीटें 11
22.छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की सीटें 5