Join Telegram For Recruitment

BSTC HINDI EXAM 2016

Category: Hindi | View: 17

Here is the selective and important GK question with answers of BSTC HINDI EXAM 2016 for all types of competitive exams. all these questions every Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs is important for preparation. So these questions are for your practice.

Question. निम्नलिखित में से किसमें सभी शब्द अशुद्ध है ?
(A) स्त्रोत , सुश्रुषा , षष्ठ , बूढ़ा
(B) पूर्वाह्ण , शरदुत्सव , सन्यास , शत – शत
(C) अतिश्योक्ति , व्यवहारिक , अन्ताक्षरी , चिन्ह
(D) षट्मुख , रौप्य , लेह्य , अनुग्रहीत
      
Answer : स्त्रोत , सुश्रुषा , षष्ठ , बूढ़ा
Question. निम्नलिखित में से घबराना अर्थ को प्रकट करने वाला मुहावरा किसमें है ?
(A) निढाल होना
(B) कलेजा धक् धक् करना
(C) कलेजा हिलना
(D) करवटें बदलना
      
Answer : कलेजा धक् धक् करना
Question. निम्नलिखित में से सामासिक शब्द का सही विग्रह किसमें है
(A) देशभक्ति - देश की भक्ति
(B) आजीवन - जीवन भर
(C) हवन सामग्री- हवन की सामग्री
(D) शोकातुर - शोक में आतुर
      
Answer : आजीवन - जीवन भर
Question. निम्नलिखित में से किसमें शब्द के सामने उसका सही विलोम लिखा हुआ है ?
(A) सकल - शकल
(B) अमर - मर्त्य
(C) कोप - दया
(D) पिपासा - बुभुक्षा
      
Answer : अमर - मर्त्य
Question. निम्नलिखित में से किसमें गलत उपसर्ग वाला शब्द है ?
(A) आकाश
(B) संन्यास
(C) निश्शंक
(D) प्रज्ज्वलन
      
Answer : प्रज्ज्वलन
Question. निम्नलिखित में से किसमें शब्द और प्रत्यय दोनों सही सही अलग नहीं है ?
(A) बचपन = बच्चा + पन
(B) सुनहला = सोना + हला
(C) खटिया = खाट + इया
(D) लुटेरा = लुट + एरा
      
Answer : लुटेरा = लुट + एरा
Question. निम्नलिखित में से किसमें गलत कथन है ?
(A) हिन्दी में एक भी धातु व्यंजनान्त नहीं है । .
(B) अनुस्वार और विसर्ग दोनों ध्वनियाँ अयोगवाह हैं ।
(C) हिन्दी के दो व्यंजन किसी भी शब्द के आरम्भ में प्रयुक्त नहीं होते ।
(D) हिन्दी शब्दकोश में त् से आरम्भ होने वाले सब शब्दों के बाद ज्ञ से आरम्भ होने वाले शब्द होते हैं ।
      
Answer : हिन्दी शब्दकोश में त् से आरम्भ होने वाले सब शब्दों के बाद ज्ञ से आरम्भ होने वाले शब्द होते हैं ।
Question. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द हाथी शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) द्विप
(B) हस्ति
(C) वरूथ
(D) सिंधुर
      
Answer : वरूथ
Question. हलायुध समस्त पद ( सामासिक शब्द ) में कौनसा समास है
(A) द्वन्द्व समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) बहुब्रीहि समास
      
Answer : बहुब्रीहि समास
Question. निम्नलिखित में से किसमें शब्द के सामने उसका सही विलोम नहीं है ?
(A) स्थावर - जंगम
(B) भेद - विभेद
(C) श्लिष्ट - विविक्त
(D) हव्य - क्रव्य
      
Answer : भेद - विभेद
Question. निम्नलिखित में से किसमें सही संधि का उदाहरण है ?
(A) निः + चेतना = निर्चेतना
(B) पुनः + अवलोकन = पुनरावलोकन
(C) पत् + हति = पद्धति
(D) प्र + उढ़ = प्रोढ़
      
Answer : पत् + हति = पद्धति
Question. निम्नलिखित में से किसमें संधि सही नहीं हुई है ?
(A) अहन् + अह = अहरह
(B) मरुत् + हरि = मरुद्धरि
(C) अन्तः + छल - अन्तर्छल
(D) षट् + मुख = षण्मुख
      
Answer : अन्तः + छल - अन्तर्छल
Question. निम्नलिखित में से किसमें शुद्ध शब्द है ?
(A) व्यस्क
(B) व्यंग
(C) ढंग
(D) शक्तीकरण
      
Answer : ढंग
Question. निम्नलिखित में से किसमें सही संधि है ?
(A) यशः + काय = यशोकाय
(B) स्व + ईरिणी = स्वैरिणी
(C) चतुः + श्लोकी = चतुश्र्लोकी
(D) अनु + छिन्न = अनुछिन्न
      
Answer : यशः + काय = यशोकाय
Question. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य शुद्ध है ?
(A) सभी परीक्षार्थियों ने इस प्रश्न का उत्तर गलत लिखा ।
(B) वह शायद कल जायेगा ।
(C) तुम्हारी टोपी मुझ से पुरानी है ।
(D) वसुदेव के पुत्र हुआ और नन्द के कन्या हुई ।
      
Answer : वह शायद कल जायेगा ।
Question. निम्नलिखित में से किसमेंवाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है ?
(A) जो बहुत अधिक बालेता हो - वातुल
(B) जो स्वरों और व्यंजनों में से किसी की श्रेणी में नहीं आता । - विसर्ग
(C) जो माघ और फाल्गुन महीनों में आती है वह ऋतु - हेमन्त ऋतु
(D) पर्वत के ऊपर की समतल भूमि = उपत्यका
      
Answer : जो स्वरों और व्यंजनों में से किसी की श्रेणी में नहीं आता । - विसर्ग
Question. निम्नलिखित में से किसमें सही संधि - विच्छेद का उदाहरण हैं ?
(A) अम्बूर्मि = अम्बू + उर्मि
(B) भानू + उदय = भानूदय
(C) न्यून = नि + ऊन
(D) अन्वीक्षण = अनु + इक्षण
      
Answer : न्यून = नि + ऊन
Question. निम्नलिखित में से आधी रात अर्थ का द्योतक शब्द कौनसा है ?
(A) शर्वरी
(B) निशीथ
(C) तमिस्रा
(D) नक्तम्
      
Answer : निशीथ
Question. कृदन्त इत प्रत्यय के योग से बना हुआ शब्द किस विकल्प में है ?
(A) चलित
(B) हसित
(C) कुसुमित
(D) लिखित
      
Answer : कुसुमित
Question. निम्नलिखित में से किसमें परिमाणवाचक क्रियाविशेषण उपवाक्य है ?
(A) वीर जहाँ जाता है वहीं सम्मान पाता है ।
(B) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं ।
(C) जितना गुड़ डालेंगे उतना ही मीठा होगा ।
(D) ज्योंहि शिव ने बाण चलाया त्योंहि त्रिपुर नष्ट हो गए ।
      
Answer : जितना गुड़ डालेंगे उतना ही मीठा होगा ।
Question. निम्नलिखित में से किसमें उपसर्ग के योग से बना हुआ शब्द नहीं है ?
(A) उचक्का
(B) औदक
(C) औढर
(D) औघट
      
Answer : औढर
Question. निम्नलिखित में से उपसर्ग से संबंधित गलती किसमें है ?
(A) उसकी पैत्रिक थोड़ी ही है ।
(B) हिन्दी के पत्र - पत्रिकाएँ पढ़िये ।
(C) भीम का प्राक्रम सभी जानते हैं ।
(D) यथाशक्ति से नित्य दान करते रहिए ।
      
Answer : भीम का प्राक्रम सभी जानते हैं ।
Question. निम्नलिखित में से किसमें अशुद्ध शब्द है ?
(A) मुमुर्षु
(B) अन्तर्धान
(C) नीरोग
(D) बहिस्सृष्टि
      
Answer : मुमुर्षु
Question. किस शब्द - युग्म में उसके शब्दों के अर्थ सही - सही लिखें हुये हैं ?
(A) शशिधर - शशधर = ( A ) शशिधर - महादेव शंकर , ( B ) शशधर - शेषनाग
(B) विलाप - विलाल = ( A ) विलाप - रोदन , ( B ) विलाल - सुन्दर
(C) व्यंसक - व्यंशक = ( A ) व्यंसक - पहाड़ , ( B ) व्यंशक - ठग
(D) जरठ - जठर = ( A ) जरठ - बूढा , ( B ) जठर - पेट
      
Answer : जरठ - जठर = ( A ) जरठ - बूढा , ( B ) जठर - पेट
Question. निम्नलिखित में से किसमें तद्धित प्रत्यय के योग से बना हुआ शब्द है ?
(A) पोटली
(B) मिलनसार
(C) कोठरी
(D) रंगीला
      
Answer : रंगीला
Question. निम्नलिखित में से किसमें कहावत का सही अर्थ लिखा हुआ है ?
(A) कहे खेत की सुने खलियान की - अस्थिर मति
(B) बगत का बोया मोती नीपजे - समय का महत्व
(C) पढ़े फारसी बेचे तेल - बेमेल काम
(D) घर में नहीं दाने बुढ़िया चली भुनाने - मिथ्या प्रदर्शन
      
Answer : पढ़े फारसी बेचे तेल - बेमेल काम
Question. निम्नलिखित में से किसमें विशेषण उपवाक्य है ?
(A) अर्जुन ने कहा कि मेरा धनुष गिर रहा है ।
(B) जो परिश्रम करेगा वह सफल होगा ।
(C) जब वर्षा होगी तब खेतों में फसलें होंगी ।
(D) पिता की इच्छा है कि वह यहीं पढ़े ।
      
Answer : पिता की इच्छा है कि वह यहीं पढ़े ।
Question. निम्नलिखित में से किसमें द्विगु समास का उदाहरण है ?
(A) पुण्यापुण्य
(B) पंचगव्य
(C) चन्द्रमुख
(D) हयग्रीव
      
Answer : पंचगव्य
Question. निम्नलिखित में से किसमें सभी शब्द तत्सम शब्द है ?
(A) दूर , गाय , छेरी , अभ्र
(B) द्विरेफ , ढोटा , भार , पनघट
(C) मयूख , खरक , मसक , चरित
(D) तीर , तुष , तुला , त्रुटि
      
Answer : तीर , तुष , तुला , त्रुटि

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने Hindi के प्रश्नों का संग्रह किया है जो हर government exams की तैयारी करने वालों के लिए महत्वपूर्ण है । इसमें हमने Hindi के विभिन्न अध्याय के महत्पूर्ण प्रश्नों तैयार किया है जिन्हे government exams की परिक्षाओं में पूछा जाता है । जैसे Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs. आप हमारी वेबसाइट पर निरन्तर Hindi के प्रश्नों का अध्ययन करें और अपनी सफलता की तरफ एक कदम आगे बढाये । यदि इसमें किसी भी तरह से गलती हो तो कमेंट बाक्स में बताये ।

this post "हिंदी वर्णमाला MCQ Practice Quiz " are very helpful for various government exams e.g. UPSC, SSC, RPSC , RSMSSB , Patwari , REET , High Court , Railway, SSC CHSL, Samvida, Police, SI, CTET, TET, Army, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam etc. General Knowledge or Samanya Gyan is very important section to crack any exam.

SECL-Medical-Executive-recruitment-2024-27032024 NVS Recruitment 27032024

Check Varnmala Quiz

Hindi Varnmala Model Paper - 1



Hindi Varnmala Model Paper - 4



Hindi Varnmala Model Paper - 5


पारिभाषिक शब्द Abate का हिंदी में अर्थ क्या है-

पारिभाषिक शब्द Yours sincerely का हिंदी में अर्थ क्या है-

पारिभाषिक शब्द Yours faithfully का हिंदी में अर्थ क्या है-

पारिभाषिक शब्द Abandon का हिंदी में अर्थ क्या है-

पारिभाषिक शब्द Zone का हिंदी में अर्थ क्या है-


चिन्मय का विलोम शब्द है - इसके साथ जानिए च वर्ण से प्रारंभ होने वाले विपरीतार्थक शब्द



जंगम का विलोम शब्द है - इसके साथ जानिए ज वर्ण से प्रारंभ होने वाले विलोम शब्द



हर्ष का विलोम शब्द है - इसके साथ जानिए ह वर्ण से प्रारंभ होने वाले विलोम शब्द



एकाग्र का विलोम शब्द है - इसके साथ जानिए ए वर्ण से प्रारंभ होने वाले विलोम शब्द



अमृत का विलोम शब्द है - इसके साथ जानिए अ वर्ण से प्रारंभ होने वाले विलोम शब्द


Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.