Hindi Viyakaran Model Paper


पुरुषवाचक सर्वनाम

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम:-जिन सर्वनाम शब्दों से व्यक्ति का बोध होता है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।

दूसरे शब्दों में- बोलने वाले, सुनने वाले तथा जिसके विषय में बात होती है, उनके लिए प्रयोग किए जाने वाले सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।



'पुरुषवाचक सर्वनाम' पुरुषों (स्त्री या पुरुष) के नाम के बदले आते हैं।

जैसे- मैं आता हूँ। तुम जाते हो। वह भागता है।

उपर्युक्त वाक्यों में 'मैं, तुम, वह' पुरुषवाचक सर्वनाम हैं।



पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकार



पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते है-

(i)उत्तम पुरुष (ii)मध्यम पुरुष (iii)अन्य पुरुष



(i)उत्तम पुरुष :-जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाला अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुष कहते है।

जैसे- मैं, हमारा, हम, मुझको, हमारी, मैंने, मेरा, मुझे आदि।



उदाहरण- मैं स्कूल जाऊँगा।

हम मतदान नहीं करेंगे।

यह कविता मैंने लिखी है।

बारिश में हमारी पुस्तकें भीग गई।

मैंने उसे धोखा नहीं दिया।



(ii) मध्यम पुरुष :-जिन सर्वनामों का प्रयोग सुनने वाले के लिए किया जाता है, उन्हें मध्यम पुरुष कहते है।

जैसे- तू, तुम, तुम्हे, आप, तुम्हारे, तुमने, आपने आदि।



उदाहरण- तुमने गृहकार्य नहीं किया है।

तुम सो जाओ।

तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं ?

तू घर देर से क्यों पहुँचा ?

तुमसे कुछ काम है।



(iii)अन्य पुरुष:-जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, उन्हें अन्य पुरुष कहते है।

जैसे- वे, यह, वह, इनका, इन्हें, उसे, उन्होंने, इनसे, उनसे आदि।



उदाहरण- वे मैच नही खेलेंगे।

उन्होंने कमर कस ली है।

वह कल विद्यालय नहीं आया था।

उसे कुछ मत कहना।

उन्हें रोको मत, जाने दो।

इनसे कहिए, अपने घर जाएँ।


More Sarvnam Next Page Click


दोस्तों इस पेज के माध्यम से हमने सर्वनाम सम्बन्धित सभी प्रश्नों का संग्रह किया है जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परिक्षाओं में बार बार पूछे गये ।

Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 1
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 2
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 3
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 4