Hindi Viyakaran Model Paper


 (2) निश्चयवाचक सर्वनाम :- सर्वनाम के जिस रूप से हमे किसी बात या वस्तु का निश्चत रूप से बोध होता है, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते है।


दूसरे शब्दों में- जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्र्चय का बोध होता है, उसे 'निश्र्चयवाचक सर्वनाम' कहते हैं।



सरल शब्दों में- जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

जैसे- यह, वह, ये, वे आदि।



उदाहरण- पास की वस्तु के लिए- 'यह' कोई नया काम नहीं है; दूर की वस्तु के लिए- रोटी मत खाओ, क्योंकि 'वह' जली है।



(3) अनिश्चयवाचक सर्वनाम:-जिस सर्वनाम शब्द से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे- कोई, कुछ, किसी आदि।



उदाहरण- 'कोई'- ऐसा न हो कि 'कोई' आ जाय;

'कुछ'- उसने 'कुछ' नहीं खाया।


More Sarvnam Next Page Click


दोस्तों इस पेज के माध्यम से हमने सर्वनाम सम्बन्धित सभी प्रश्नों का संग्रह किया है जो सभी प्रकार के प्रतियोगी परिक्षाओं में बार बार पूछे गये ।

Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 1
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 2
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 3
Sarvnam Multiple Choice Quiz - Level- 4