Join Telegram For Recruitment

Hindi Important Question



Question. [1] निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ?
(A) जवान
(B) बालक
(C) सुन्दर
(D) मनुष्य
         
Answer : सुन्दर

Question. [2] केदार का पर्यायवाची शब्द है-
(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) महेश
(D) इन्द्र
         
Answer : महेश

Question. [3] मृगनयनी में कौन-सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
         
Answer : कर्मधारय

Question. [4] निरर्थक का सही संधि-विच्छेद है-
(A) निर + अर्थक
(B) निरः + अर्थक
(C) निः +अर्थक
(D) निरा + अर्थक
         
Answer : निः +अर्थक

Question. [5] निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?
(A) उज्ज्वल
(B) निश्चल
(C) राजेन्द्र
(D) दुर्गम
         
Answer : निश्चल

Question. [6] रोगी में उत्कट जिजीविशा थी।
(A) जीजीविषा
(B) जिजीविषा
(C) जिजिविषा
(D) जिजिविशा
         
Answer : जिजीविषा

Question. [7] दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है-
(A) सुसुप्ति
(B) सुसप्ति
(C) सुषप्ति
(D) सुषुप्ति
         
Answer : सुषुप्ति

Question. [8] संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
         
Answer : तत्सम

Question. [9] चारपाई पर भाई साहब बैठे है- इस वाक्य में चारपाई शब्द किस कारक में है ?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) अधिकरण
         
Answer : अधिकरण

Question. [10] निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?
(A) ग, घ
(B) द, ध
(C) ब, भ
(D) ढ़, ण
         
Answer : ग, घ

Question. [11] यह घोड़ा अच्छा है- इस वाक्य में यह क्या है ?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण
         
Answer : सर्वनाम

Question. [12] किस वाक्य में क्रिया सामान्य भूतकाल में है ?
(A) उसने पुस्तक पढ़ी है।
(B) उसने पुस्तक पढ़ी
(C) उसने पुस्तक पढ़ी थी।
(D) उसने पुस्तक पढ़ी होगी।
         
Answer : उसने पुस्तक पढ़ी

Question. [13] किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?
(A) लड़कियों ने माँ को देखा
(B) उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D) यह काम तुमसे ही संभव है
         
Answer : उससे फल नहीं खाये गये

Question. [14] लौकिक-
(A) पकड़ लिया गया
(B) एक समान दिखने वाला
(C) लौकी से बना
(D) जो इस लोक की बात हो
         
Answer : जो इस लोक की बात हो

Question. [15] हमेशा रहनेवाला
(A) शाश्वत
(B) समसामयिक
(C) प्राणदा
(D) पार्थिव
         
Answer : शाश्वत

Question. [16] नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(A) बैंक
(B) मुँह
(C) मर्म
(D) प्रलाप
         
Answer : मुँह

Question. [17] चोर-चोर..... भाई
(A) सगे
(B) चचेरे
(C) मौसेरे
(D) ममेरे
         
Answer : मौसेरे

Question. [18] निम्नलिखित कहावत का सही अर्थ बताइए- चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते
(A) कंजूसी करना
(B) सीमित साधनों से काम चलाना
(C) छोटे होकर बड़ा काम करना
(D) सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते
         
Answer : सीमित साधनों से बड़े काम नहीं होते

Question. [19] मालूम होता है तुम्हारे यहाँ रहने का संयोग समाप्त हो गया है। रेखांकित वाक्यांश के लिए सही मुहावरा है-
(A) नाता टूट जाना
(B) डेरा उठ जाना
(C) अन्न जल उठ जाना
(D) हाथी तंग होना
         
Answer : अन्न जल उठ जाना

Question. [20] निम्न में से अशुद्ध है ।
(A) कार्पण्य
(B) कृपणता
(C) कृपाण
(D) किरपान
         
Answer : किरपान

Question. [21] अनुरक्ति का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) विरक्ति
(B) उरक्ति
(C) नुरक्ति
(D) अत्यधिक
         
Answer : विरक्ति

Question. [22] अर्जन का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) निर्जन
(B) वर्जन
(C) गृहीत
(D) उत्तम
         
Answer : वर्जन

Question. [23] आवश्यक का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) अवरोह
(B) अनंत
(C) अनावश्यक
(D) प्रसारण
         
Answer : अनावश्यक

Question. [24] अकाम का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) काम
(B) सुकाम
(C) नकाम
(D) धम
         
Answer : सुकाम

Question. [25] अथ का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) इति
(B) अथना
(C) अति
(D) प्रवर
         
Answer : इति

Question. [26] स्वर होते हैं
(A) 12
(B) 13
(C) 10
(D) 11
         
Answer : 11

Question. [27] पुस्तकालय समस्त पद का विग्रह है
(A) पुस्तक और आलय
(B) पुस्तक का है जो आलय
(C) पुस्तक का आलय
(D) पुस्तक से आलय
         
Answer : पुस्तक का है जो आलय

Question. [28] जगत् +आनन्द इनमें से कौन सा संधि है ?
(A) जगतान्द
(B) जगदानन्द
(C) जगतनन्द
(D) जगदनन्द
         
Answer : जगदानन्द

Question. [29] नीलकमल शब्द मे कौन सा समास है
(A) कर्मधारय
(B) दिगु
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
         
Answer : कर्मधारय

Question. [30] पुल्लिंग स्त्रीलिंग के जोड़ो मै कोनसा सही नहीं है
(A) भगवान भागवंती
(B) गधा गधी
(C) देव देवी
(D) नाला नाली
         
Answer : भगवान भागवंती

Question. [31] कौन शब्द पुल्लिंग नही है |
(A) व्यक्ति
(B) भाषा
(C) उपकरण
(D) लेखक
         
Answer : भाषा

Question. [32] निम्न इकारांत शब्दों मे कौनसा स्त्रीलिंग है |
(A) कवि
(B) कपि
(C) तिथि
(D) रवि
         
Answer : तिथि

Question. [33] झगड़ा मेरे और उसके मध्य मे था | मे कौनसा कारक है |
(A) संबंध कारक
(B) अपादान कारक
(C) कर्म कारक
(D) अधिकरण कारक
         
Answer : संबंध कारक

Question. [34] वीरो ने देश के हेतु बलिदान दे दिया| मै कोनसा कारक है
(A) अपादान कारक
(B) कर्ता कारक
(C) करण कारक
(D) सम्प्रदान कारक
         
Answer : करण कारक

Question. [35] सँपोला शब्द मै मूल शब्द और प्रत्यय है |
(A) साँप + ओला
(B) साँप + ऊला
(C) साँप + औला
(D) साँप + अउला
         
Answer : साँप + औला

Question. [36] बर्फीला शब्द मै प्रत्यय है |
(A) इला
(B) ला
(C) आ
(D) ईला
         
Answer : ईला

Question. [37] देवरानी शब्द मे तद्धित प्रत्यय का प्रकार है |
(A) कृतवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) स्त्रीवाचक
(D) अपत्यवाचक
         
Answer : स्त्रीवाचक

Question. [38] किस शब्द मै अनु का उपसर्ग नही है
(A) अन्वेसं
(B) अनुदीक
(C) अनुवर
(D) अनुनीय
         
Answer : अनुवर

Question. [39] दुरूपयोग शब्द मे उपसर्ग है
(A) दु
(B) दुर्
(C) दुर
(D) दु;
         
Answer : दुर्

Question. [40] किस शब्द मे अध उपसर्ग का प्रयोग हुआ है
(A) प्रयोग हुआ है
(B) अध;पतन
(C) अधपका
(D) अधोभूमि
         
Answer : अधपका

Question. [41] निम्नलिखित मे से उपसर्ग रहित शब्द है
(A) सुयोग
(B) विदेश
(C) अत्यधिक
(D) सुरेश
         
Answer : सुरेश

Question. [42] गुडिया का बहुवचन होगा |
(A) गुड़ियाँ
(B) गुडीयोँ
(C) गुडीयी
(D) गुड़ियाये
         
Answer : गुड़ियाँ

Question. [43] कोनसा एक वचन है ?
(A) अच्छे लेखक
(B) कोनसी कृतियाँ
(C) अपनी मातृभाषा
(D) अन्य देशो
         
Answer : अपनी मातृभाषा

Question. [44] निम्न मे से एकवचन मे प्रयुक्त होने वाला शब्द है |
(A) प्राण
(B) कलम
(C) होश
(D) आँसू
         
Answer : कलम

Question. [45] निम्नलिखित मे से कौनसा शब्द नित्य एकवचन मे ही प्रयुक्त होता है
(A) पेड़
(B) मोर
(C) जनता
(D) लड़का
         
Answer : जनता

Question. [46] बेटा शब्द का बहुवचन रुप होगा
(A) बेटों
(B) बेटें
(C) बेटो
(D) बेटे
         
Answer : बेटे

Question. [47] शत्रु का पर्यायवाची शब्द है
(A) आरति
(B) शत्रुहन
(C) क्षत्रिय
(D) मकरंद
         
Answer : आरति

Question. [48] संसार का पर्यायवाची शब्द है
(A) कोइल
(B) सख
(C) दुनिया
(D) मास्द
         
Answer : दुनिया

Question. [49] राजा का पर्यायवाची शब्द है
(A) रक्त
(B) जमुना
(C) भूमित
(D) बेरी
         
Answer : भूमित

Question. [50] सोना का पर्यायवाची शब्द है
(A) फ्जं
(B) संपर्क
(C) नर
(D) कनक
         
Answer : कनक

Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.