Telegram Recruitment Job

Hindi Important Question



Question. [1] इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) इनमें से सभी
         
Answer : इनमें से सभी

Question. [2] स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C) भाववाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
         
Answer : भाववाचक संज्ञा

Question. [3] अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
         
Answer : 5

Question. [4] परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है
(A) विसर्ग संधि
(B) गुण संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
         
Answer : गुण संधि

Question. [5] निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) तरुण
(B) तरूण
(C) तरुन
(D) तरुन
         
Answer : तरुण

Question. [6] दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) ज्योत्सना
(B) ज्योत्स्ना
(C) जोत्सना
(D) ज्योत्सना
         
Answer : ज्योत्स्ना

Question. [7] निम्न मे से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है
(A) मराठी
(B) सिंधी
(C) उडिया
(D) गुजराती
         
Answer : मराठी

Question. [8] मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
         
Answer : उत्तम पुरुष

Question. [9] निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) यह मेरी निजी पुस्तक है
(B) आज अपनापन कहाँ है
(C) अपनों से क्या छिपाना
(D) आप भला तो जग भला
         
Answer : आप भला तो जग भला

Question. [10] रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
         
Answer : 2

Question. [11] निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(A) गेहूँ पिस रहा है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ।
(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है
         
Answer : गेहूँ पिस रहा है

Question. [12] स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?
(A) दम्पति
(B) माननीय
(C) विधुर
(D) प्रियदर्शी
         
Answer : दम्पति

Question. [13] जंगल में लगने वाली आग-
(A) जठरानल
(B) दावानल
(C) बड़वानल
(D) कामानल
         
Answer : दावानल

Question. [14] पार्थिव
(A) जिसका सम्बन्ध मनुष्यों से हो
(B) जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो
(C) जिसका सम्बन्ध ईश्वर से हो
(D) जिसका सम्बन्ध प्रथा से हो
         
Answer : जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से हो

Question. [15] विभावरीकिस प्रकार का शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) संकर
         
Answer : तत्सम

Question. [16] जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
         
Answer : देशज

Question. [17] कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है का अर्थ है-
(A) अपनी ही प्रशंसा करना
(B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है
(C) किसी को बोलने नहीं देना
(D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना
         
Answer : अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है

Question. [18] खोदा पहाड़ निकली चुहिया- लोकोक्ति का अर्थ है-
(A) कम परिश्रम करके बहुत मिलना
(B) परिश्रम अधिक और फल कम
(C) परिश्रम के बिना ही फल
(D) श्रम करने पर कुछ न मिलना
         
Answer : परिश्रम अधिक और फल कम

Question. [19] ढपोर शंख का अर्थ है-
(A) सब संबंध छोड़ देना
(B) काँपने लगना
(C) विख्यात होना
(D) बेवकूफ
         
Answer : बेवकूफ

Question. [20] निम्न में से अशुद्ध है ।
(A) अत्यधिक
(B) अभयारण्य
(C) अनुगृहित
(D) अंताक्षरी
         
Answer : अंताक्षरी

Question. [21] निम्न में से अशुद्ध है ।
(A) अनधिकार
(B) अनसूया
(C) आपत्काल
(D) उल्लेखित
         
Answer : उल्लेखित

Question. [22] अधः का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) अर्पित
(B) विध :
(C) उपरि
(D) अनुग्रह
         
Answer : उपरि

Question. [23] अचर का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) विचर
(B) सचर
(C) चर
(D) आस्था
         
Answer : चर

Question. [24] आवृत का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) निरंतर
(B) अंत
(C) जावृत
(D) अनावृत
         
Answer : अनावृत

Question. [25] अधिकारी का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) चपरासी
(B) मजदूर
(C) अनाधिकारी
(D) अवनति
         
Answer : अनाधिकारी

Question. [26] अदेय का विलोम शब्द क्या होगा |
(A) देय
(B) दुराग्रही
(C) प्राप्ति
(D) आधार
         
Answer : देय

Question. [27] स्वरों का वर्गीकरण मुख्यतः कितने प्रकारों पर किया जाता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
         
Answer : तीन

Question. [28] गुरुदक्षिणा समस्त पद का विग्रह है
(A) गुरु की दक्षिणा
(B) गुरु के लिए दक्षिणा
(C) गुरु को दी गई दक्षिणा
(D) गुरु और दक्षिणा
         
Answer : गुरु के लिए दक्षिणा

Question. [29] इनमें से कौन सा संधि विच्छेद सही नहीं है ?
(A) सुरेश = सुर + ईश
(B) रमेश = राम + ईश
(C) महेश = महा + ईश
(D) नागेश = नाग + ईश
         
Answer : रमेश = राम + ईश

Question. [30] दुराशा शब्द का संधि विग्रह है
(A) दुर + आशा
(B) दु : + आशा
(C) दुरा + आशा
(D) दुरा : + आशा
         
Answer : दु : + आशा

Question. [31] समास का क्या अर्थ-
(A) समस्तपद
(B) उतरपद
(C) पूर्वपद
(D) संक्षेपीकरण
         
Answer : संक्षेपीकरण

Question. [32] देशप्रेम शब्द मे कौन सा समास है
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
         
Answer : कर्मधारय

Question. [33] प्रिय का स्त्रीलिंग होगा
(A) प्रियतम
(B) प्रिया
(C) प्रिये
(D) प्रियशु
         
Answer : प्रिया

Question. [34] गायक शब्द का स्त्रीलिंग है
(A) गायिकी
(B) गायिक
(C) गायिका
(D) गायका
         
Answer : गायिका

Question. [35] जेठ शब्द के कौनसा प्रत्यय लगा दिया जाये की वह स्त्रीलिंग बन जाये
(A) आनी
(B) आनि
(C) नी
(D) ई
         
Answer : आनी

Question. [36] पियूष राम को पीट रहा है | इसमें रेखांकित पियूष शब्द मे कारक है |
(A) कर्ता
(B) करण
(C) कर्म
(D) सम्प्रदान
         
Answer : कर्ता

Question. [37] माँ बच्चे को दूध पिला रही है , मे कौन सा कारक है ?
(A) संबंध कारक
(B) अपादान कारक
(C) कर्म कारक
(D) अधिकरण कारक
         
Answer : कर्म कारक

Question. [38] जिस वस्तु पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है उसे सूचित करने वाली संज्ञा को कोनसा कारक कहाँ जाता है
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
         
Answer : कर्म कारक

Question. [39] यादृच्छिक शब्द मे कोनसा प्रत्यय है ?
(A) च्छिक
(B) इक
(C) छिक
(D) क
         
Answer : इक

Question. [40] किस शब्द मै सम् उपसर्ग लगा है
(A) संहार
(B) स्वीकार
(C) सप्रेम
(D) साकार
         
Answer : संहार

Question. [41] किस शब्द मे कु उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
(A) कुयोग
(B) कुमार्ग
(C) कुसंग
(D) कुमार
         
Answer : कुमार

Question. [42] अध्यादेस शब्द मे कितने उपसर्ग लगे
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
         
Answer : 2

Question. [43] आगरा का बहु वचन होगा |
(A) आगरे
(B) आगरों
(C) आगरें
(D) बहुवचन नही होगा
         
Answer : बहुवचन नही होगा

Question. [44] निम्नलिखित मे से कौनसा शब्द नित्य बहुवचन मे ही प्रयुक्त होता है
(A) सामान
(B) माल
(C) दुध
(D) दर्शन
         
Answer : दर्शन

Question. [45] जाति शब्द का बहु वचन रूप होगा
(A) जातिये
(B) जातियाँ
(C) जातियो
(D) जातियों
         
Answer : जातियाँ

Question. [46] हमने बाज़ार से ...... खरीदी रिक्त स्थानों की पूर्ति नीचे शब्दों मे से कीजिए
(A) पुस्तक
(B) पुस्तकों
(C) पुस्तके
(D) पुस्तके
         
Answer : पुस्तकों

Question. [47] सेविका का पर्यायवाची शब्द है
(A) मोध
(B) कुलकर्णी
(C) फजह
(D) दासी
         
Answer : दासी

Question. [48] रक्त का पर्यायवाची शब्द है
(A) पाणी
(B) जवाब
(C) रुधिर
(D) वर्गीकरण
         
Answer : रुधिर

Question. [49] रावण का पर्यायवाची शब्द है
(A) सब
(B) वबाल
(C) लंकेस
(D) फ़क
         
Answer : लंकेस

Question. [50] सेना का पर्यायवाची शब्द है
(A) अनीक
(B) छापी
(C) वंचित
(D) वन
         
Answer : अनीक

Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.