Telegram Recruitment Job

Mathematics Solution Questions & Answers with Explanation

Category: Maths | View: 39


Question.(1) करण ने दो टी.वी. 960 रू. में प्रत्येक की दर से बेची तो एक पर की 20% हानि तथा दूसरे पर 20% लाभ हुआ तो बताओ पूरे सौदे में कितने प्रतिषत हानि हुर्इ -
(A) 4
(B) 20
(C) 40
(D) 44
      
Answer : 4
Question.(2) एक विक्रता ने दो रेडियो को प्रत्येक की दर से 300 रू में बेचा । और एक पर 25% हानि की अपेक्षा 25% लाभ होता है तो बताओ उसे कुल कितने रूपये की हानि हुर्इ ।
(A) 60
(B) 40
(C) 20
(D) 100
      
Answer : 40
Question.(3) किसी वस्तु को 96रू में बेचने पर उतना ही लाभ % होता है जितना कि क्र.मू. तो उस वस्तु का क्र.मू. क्या है ।
(A) 50
(B) 60
(C) 70
(D) 80
      
Answer : 60
Question.(4) एक दुकानदार ने एक पैकेट काजू 144 रू में बेचकर उतने ही प्रतिशत का लाभ कमया जितना उसका क्रय मूल्य था वस्तु को बेचने में कितना लाभ हुआ ।
(A) 80
(B) 64
(C) 70
(D) 50
      
Answer : 64
Question.(5) किसी व्यक्ति ने एक घोड़ा 15% के लाभ से बेच दिया । यदि उसने इसे 25% कम से खरीदा होता तथा 60 रू कम में बेचा होता तो 32% लाभ होता । घोड़े का क्रय मूल्य था।
(A) 370
(B) 372
(C) 375
(D) 378
      
Answer : 375
Question.(6) किसी वस्तु के विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य का अंतर 210 रू है। यदि लाभ प्रतिशत 25 हो तो उस वस्तु का विक्रय मूल्य होगा।
(A) 950
(B) 1050
(C) 1150
(D) 1250
      
Answer : 1050
Question.(7) परवेज ने 20 लीटर दूध 15 रू प्रति लीटर की दर से तथा 12 रू. प्रति लीटर की दर से 60 लीटर दूध खरीदा । दोनों को 30 लीटर पानी में मिला दिया ।फिर उसे लगभग किस भाव से बेचे कि उसे 20% का लाभ हो ?
(A) 15
(B) 18
(C) 12
(D) 11.12
      
Answer : 11.12
Question.(8) एक फल विक्रेता 600 रू. में 240 सेब खरीदता है उनमें से कुछ सेब खराब है और फेंक दिये जाते है । वह प्रति 3.50 रूपये के हिसाब से शेष सेब बेच देता है और 198 रूपए का लाभ कमाता है। फेंके गए सेबों का प्रतिशत क्या है।
(A) 6%
(B) 8%
(C) 5%
(D) 7%
      
Answer : 5%
Question.(9) राकेश ने एक घड़ी 15% हानि पर बेची । यदि वह इसे 102रू अधिक में बेचता तो उसे 10% लाभ प्राप्त होता तो बताओ घड़ी का क्र.मूल्य क्या है।
(A) 340
(B) 500
(C) 408
(D) 448
      
Answer : 408
Question.(10) किसी वस्तु को 10 % की अपेक्षा 20% लाभ पर बेचने से 210 रू. अधिक प्राप्त होते हैं तो बताओ उसका क्र. मूल्य है ।
(A) 800
(B) 700
(C) 600
(D) 900
      
Answer : 700