Telegram Recruitment Job

RSCIT- Exam Paper- 26-11-2017


Question 1->एमएस एक्सेल में _________ पंक्तियों और स्तंभों का प्रतिच्छेदन है।
(A) फार्मूला
(B) पाइवोट टेबल
(C) सेल
(D) फील्ड
      
Answer : सेल
Question 2->विडोंज 10 में इस्तेमाल तकनीक जो कि रेमोट स्क्रीन या मॉनिटर को वायरलेस रूप से उसकी छवि में परिवर्तित करने के लिए इस्तेमाल होती है
(A) पुश बटन
(B) स्क्रीन कास्ट
(C) मिर्रारिंग
(D) वायरलेसेस
      
Answer : स्क्रीन कास्ट
Question 3->प्रिंटिर की आउटपुट गुणवत्ता को किसमें मापा जाता है।
(A) बिट प्रति सेकंड
(B) पावर प्रति सेकंड
(C) डोट्स प्रति सेकंड
(D) हर्ट्ज प्रति सेकंड
      
Answer : डोट्स प्रति सेकंड
Question 4->_______ भौतिक स्थान है जो इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान की गर्इ लिंक से जुड़ा राउटर की सहायता से वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) पर इंटरनेट का उपयोग प्रदान करता है।
(A) टोपोलॉजी
(B) गूगल प्ले स्टोर
(C) कीबोर्ड
(D) मोमाइल वाइ फाइ हॉटस्पॉट
      
Answer : मोमाइल वाइ फाइ हॉटस्पॉट
Question 5->विंडोज 10 में _______ वेब ब्राउजर ने इंटरनेट एक्सप्लोरर का स्थान ले लिया है।
(A) यूसी वेब
(B) ओपरो मिनी
(C) मोजिला फायरफॉक्स
(D) माइक्रोसॉफट एज
      
Answer : माइक्रोसॉफट एज
Question 6->निम्नलिखित में से कौन सा ऑपिरेटिंग सिस्टम का वैध उदाहरण नहीं है?
(A) लिनक्स
(B) एमएसडॉस
(C) गूगल एण्ड्रोइड
(D) गुगल क्रोम
      
Answer : गुगल क्रोम
Question 7->एक स्थान जहां प्राप्त इमेल को रखा जाता है
(A) इनबॉक्स
(B) सब्जेक्ट
(C) ट्रेश
(D) सीसी और बीसीसी
      
Answer : इनबॉक्स
Question 8->आपके डेटा के साथ सेल में एम्बेडेड एक दृश्य प्रवृति सारांश देने वाले छोटे चार्ट है।
(A) एम्बेडेड चार्ट
(B) स्पार्कलाइन
(C) चार्टस स्टाइलस
(D) बार्डर लाइन
      
Answer : स्पार्कलाइन
Question 9->_______ टॉगल कुंजिया हैं।
(A) कैप्स लॉक
(B) न्यूमलॉक
(C) स्क्रोल लॉक कुंजी
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 10->विंडोज 10 के विंडोज मोबिलिटी सेंटर में कोन सी उपयोगिता उपलब्ध है ?
(A) स्पीकर वॉल्यूम
(B) डिस्पले कंट्रोल
(C) (A) और (B) दोनो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : (A) और (B) दोनो
Question 11->_______ एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रोनिक सॉफटवेयर , सेन्सर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड पर डेटा एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है।
(A) स्क्रीन रोटेशन
(B) सिंक सेंटर
(C) ब्राइटनेस
(D) इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)
      
Answer : इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT)
Question 12->विंडोज एक्सेल 2010 में चयनित सेल रेंज के दो या अधिक पाठ स्ंिट्रग्स को एक साथ शामिल करने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं?
(A) CONCAT
(B) CONCATENATE
(C) JOIN
(D) JOINSTR
      
Answer : CONCATENATE
Question 13->एम एस एक्सेल 2010 में इंडेक्स प्रॉपटी कौन सी है?
(A) No
(B) Yes (Duplicates Ok)
(C) Yes (No Duplicates)
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 14->जब हम आउटलूक 2010 में बातचीत (मेल) को साफ करते है तो क्या होगा ?
(A) यह सभी मेल को हटा देगा
(B) यह वर्तमान मेल को हटा देगा
(C) यह वर्तमान में देखनेवाले मेल से सबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा।
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : यह वर्तमान में देखनेवाले मेल से सबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा।
Question 15->स्टार टोपोलोजी में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े होते है?
(A) प्रत्येक नोड अन्य नोडस के साथ एक केबल से जुडा हुआ होता है ।
(B) प्रत्येक नेटवर्क होस्ट पॉइंट टू पॉइंट कनैक्शन के साथ एक केन्द्री हब से जुड़ा होता है।
(C) (A) और (B) दोनो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : प्रत्येक नेटवर्क होस्ट पॉइंट टू पॉइंट कनैक्शन के साथ एक केन्द्री हब से जुड़ा होता है।
Question 16->_______ एक इनपुट डिवाइस है जो कम्प्यूटर में ऑडियो डेटा को इनपुट करता है।
(A) स्पीकर
(B) वॉल्यूम कंट्रोल
(C) वाइफाइ
(D) माइक्रोफोन
      
Answer : माइक्रोफोन
Question 17->कैश मेमोरी के लाभ है।
(A) कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी की तुलना में तेज होती है ।
(B) यह अस्थायी उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करता है ।
(C) केश मेमोरी में सीमित क्षता होती है।
(D) यह उस प्रोग्राम को संग्रहीत करता है जिसे थोडे समय के लिए संग्रहीत किया जाता हो ।
      
Answer : कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी की तुलना में तेज होती है ।
Question 18->कंट्रोल पेनेल में , सिस्टम और सुरक्षा सुविधा होती है जैसे कि
(A) विंडोज फायरवाल
(B) हार्डवेयर जोड़ना
(C) Software को जोड़ना और हटाना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : विंडोज फायरवाल
Question 19->A:FMTutorialHoliday.bmp पते में A दर्शाता है ।
(A) शीर्ष स्तर फोल्डर
(B) ड्राइव का नाम
(C) सबफोल्डर
(D) फाइल का नाम
      
Answer : ड्राइव का नाम
Question 20->वर्कशीट में एक क्षैत्र से स्वरूपण कि प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने केलिए आप प्रयोग करेगे।
(A) एडिट > कॉपी फार्मेट और एडिट > पेस्ट फॉर्मेट कमांड
(B) फार्मेट > कॉपी में , कॉपी और अप्लाय फोमेटिंग डायलाग बॉक्स का
(C) एक्सेल में प्रतिलिपि बनाने पर फार्मेट करने का तरीका नहीं है।
(D) होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
      
Answer : होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
Question 21->निम्न में से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है?
(A) उपयोगकर्ता एक स्लाइड से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हाइपरलिंक का उपयोग कर सकते हैं।
(B) उपयोगकर्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी नेटवर्क या इंटरनेट स्थान पर जाने के लिए कर सकते हैं।
(C) उपयोगकार्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी अन्य फार्इल या प्रोग्राम में जाने के लिए कर सकते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 22->वाई फाई (WiFi) का पुरा नाम क्या है?
(A) वायरलेस फिडेलिटी
(B) वायरलेस फैक्टरी
(C) वायरफायर
(D) वायरलेस वक्र्स फाइन
      
Answer : वायरलेस फिडेलिटी
Question 23->निम्न में से कौन सा शब्द एमएस वर्ड से संबधित नहीं है?
(A) क्लिप आर्ट
(B) हैडर और फूटर
(C) प्रेजेटेंशन
(D) बुकमार्क और हायपरलिंक
      
Answer : प्रेजेटेंशन
Question 24->एमएस एक्सेस में समान तालिका में अन्य फील्ड की गणना के आधार पर फील्ड बनाने के लिए कौन सा डेटा टाइप का उपयोग किया जाता है ?
(A) अटेचमेंट
(B) केलकुलेटेड
(C) टेक्सट
(D) डेट/टाइम
      
Answer : केलकुलेटेड
Question 25->_______ एनीमेशन जैसे प्रभाव होते है, जब आप एमएस पावरपाइंट में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरे स्लाइड पर जाते हैं ।
(A) स्लाइड टा्रंजीशन
(B) पाइवोट टेबल
(C) स्पार्क लाइंस
(D) मेज मर्ज
      
Answer : स्लाइड टा्रंजीशन
Question 26->किसी डोक्यूमेंट में नया अनुच्छेद दर्ज करने के लिए _______ कुंजी दबाएं ।
(A) Ctrl
(B) Alt
(C) ESC
(D) Enter
      
Answer : Enter
Question 27->निम्न सॉफटवेयर का उपयोग अक्सर इमेल एिप्लेकेशन के रूप में किया जाता है और इसमें केलेंडर कार्य प्रबन्धक आदि भी शामिल हैं?
(A) एमएस वर्ड
(B) एमएस एक्सेल
(C) एमएस एक्सेस
(D) एमएस आउटलुक
      
Answer : एमएस आउटलुक
Question 28->पावर पॉइंट दृश्य जो केवल पाठ (शीर्षक और बुलेट ) प्रदर्शित करता है।
(A) स्लाइड शो
(B) आउटलाइन व्यू
(C) समरी व्यू
(D) स्लाइड सोर्टेड व्यू
      
Answer : आउटलाइन व्यू
Question 29->निम्न मे से कौन सा प्रोटोकॉल इमेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है।
(A) SPOP
(B) SMOP
(C) SMTP
(D) SUPP
      
Answer : SMTP
Question 30->निम्न में से कौन सा वेब ब्राउजर का एक उदाहरण नहीं है?
(A) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(B) गूगल
(C) ओपेरा
(D) मोजिला फायरफॉक्स
      
Answer : गूगल
Question 31->तालिका में एक पंक्ति (डेटाबेस की) के रूप में भी जाना जाता है।
(A) रिकार्ड
(B) फील्ड
(C) डाटा टाइप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : रिकार्ड
Question 32->एन.टी.एफ.एस. (NTFS) का पूरा रूप क्या है?
(A) नॉन ट्रान्सफर फाइल सिस्टम
(B) न्यू टेक्नोलोजी फाइल सिस्टम
(C) नॉन टेक्निकल फोल्डर सिस्टम
(D) न्यू टेक्नोलोजी फोल्डर सिस्टम
      
Answer : न्यू टेक्नोलोजी फाइल सिस्टम
Tag : Rscit Result , Rscit Result, Rscit Answer Key, Rscit Paper, Rscit Online Test , Rscit Admit Card , Rscit Question , Rscit Old Paper, Rscit Online Test 2019, Rscit Old Paper Vmou, Rsict Old Paper Online Test, Rscit Old With Answer In Hindi, Rscit Old Download Pdf, Rscit Old Question Paper Pdf, Rscit Old Pdf, Rscit Old Model Paper, Rscit Old Mock Test , Rscit Old Solved , Rscit Result , Rscit Answer Key