Telegram Recruitment Job

RSCIT- Exam Paper- 07-05-2017


Question 1->एमएस वर्ड में लैंडस्केप क्या हैं?
(A) पृष्ठ ओरिएन्टेशन
(B) पेपर साइज
(C) पृष्ठ लेआउट
(D) फान्ट शैली
      
Answer : पृष्ठ ओरिएन्टेशन
Question 2->मैक्रो क्या है?
(A) छोटे ऐड ऑन प्रोग्राम जो बाद में इंस्टॉल किया जाते है यदि आपको उनकी आवश्यकता हो ।
(B) निम्न (Low Level) प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा
(C) उच्च (High Level) प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा
(D) वीबीए का उपयोग करके दोहराव कार्यो को स्वचालित करने के लिए एमएस/एक्सेल/ऐक्सेस/ पावरपॉइंट में बनाए गए छोटे प्रोग्राम ।
      
Answer : वीबीए का उपयोग करके दोहराव कार्यो को स्वचालित करने के लिए एमएस/एक्सेल/ऐक्सेस/ पावरपॉइंट में बनाए गए छोटे प्रोग्राम ।
Question 3->अगर कोई कम्प्यूटर चालू है लेकिन सिस्टम रीसेट पर प्रक्रिया नहीं देता है तो आम तोर पर क्या कहा जाता है।
(A) हैंग
(B) डैड
(C) इन्सैनसिटिव
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : हैंग
Question 4->भंडारण एक सेवा मॉडल है जिसमें डेटा को अनुरक्षित , प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओं को आम तोर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
(A) स्ट्रोर्म
(B) रेन
(C) क्लाउड
(D) कोल्ड
      
Answer : क्लाउड
Question 5->विंडोज 10 में कौनसा वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर से बदल दिया गया है ?
(A) गूगल क्रोम
(B) माइक्रोसॉफट एज
(C) यूसी वेब
(D) ओपेरा मिनी
      
Answer : माइक्रोसॉफट एज
Question 6->_________ एक फोल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फाइलों और फोल्डरों के लिए अस्थायी संग्रहण प्रदान करता है।
(A) फाइल एक्सप्लोरर
(B) कैलकुलेटर
(C) रीसाइकल बिन
(D) स्निपिंग टूल
      
Answer : रीसाइकल बिन
Question 7->एमएस एक्सेल में मरन ले कि सेलों B1, B2 and B3 में कुछ संख्यात्मक मान है । इन सेलों में मौजूद मूल्यों की औसत पाने के लिए सही सूत्र क्या है ?
(A) =AVG(B1,B2,B3)
(B) =COUNT(B1,B2,B3)/3
(C) =AVERAGE(B1:B3)
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : =AVERAGE(B1:B3)
Question 8->एक नई प्रेजेटेशन _________ से बनाई जो सकती है ?
(A) डिजाइन टेम्पलेट
(B) मौजूदा प्रेजेटेशन
(C) खाली प्रजेटेशन
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 9->एक _________ कुंजी में एक या एक से अधिक फील्ड होती है जो एमएस एक्सैस में प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से तालिका के रूप इन पहचानती है।
(A) टेक्सट
(B) फील्ड
(C) सेकेंडरी
(D) प्राइमरी
      
Answer : प्राइमरी
Question 10->निम्नलिखित में कौन सा अटैक मूल संदेश को संशोधित करता है?
(A) पैसिव अटैक
(B) एक्टिव अटैक
(C) थ्रेड अटैक
(D) रीप्ले अटैक
      
Answer : एक्टिव अटैक
Question 11->एक ________ नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्यूटर तक पंहुच प्राप्त करने से हेकर्स या दुर्भाग्यपूर्ण सॉफटवेयर को रोकने में मदद कर सकता है।
(A) कंट्रोल पैनल
(B) एंटिवायरस
(C) फायरवाल
(D) एमएस ऑफिस
      
Answer : फायरवाल
Question 12->एमएस एक्सैस में डिफाल्ट डेटा प्रकार है ?
(A) टेक्सट
(B) करेंसी
(C) नंबर
(D) Yes/No
      
Answer : टेक्सट
Question 13->निम्न में से कौनसी सबसे अधिक गति की मोबाइल संचार तकनीक है?
(A) 4G (LTE)
(B) 4G(WiMax)
(C) 4G(HSPZ+)
(D) 3G
      
Answer : 4G (LTE)
Question 14->निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
(A) यूनिक्स
(B) विंडोज एक्सपी
(C) एंड्रॉइड
(D) लिनक्स
      
Answer : एंड्रॉइड
Question 15->निम्न मे से कौन सॉफटवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नहीं हे जिसे वल्र्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिजाइन किया गया है ?
(A) पेंट
(B) बिंग
(C) याहू
(D) गूगल
      
Answer : पेंट
Question 16->यदि सोर्स डाटा बदल गया हो तो एमएस एक्सेल में कौनसा पिवोट टेबल टूल में डाटा को अपडेट करता है?
(A) फॉर्मेट रिपोर्ट
(B) रिफ्रेश
(C) पिवोट टेबल
(D) शो डिटेल्स
      
Answer : पिवोट टेबल
Question 17->________ एक नेविगेशन सिस्टम है जो कि आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के जरिए आपको जगह जगह लाने के लिए उपयोग आता है।
(A) ब्लूटूथ
(B) वाइमैक्स
(C) जीपीएस
(D) जीपीआरएस
      
Answer : जीपीएस
Question 18->डुिप्लेकेट स्लाइड बनाने के लिए शॉर्ट कट कुंजी क्या है?
(A) Ctrl + L
(B) Ctrl + M
(C) Ctrl + N
(D) Ctrl + D
      
Answer : Ctrl + D
Question 19->डीवीडी आर का पूरा रूप है ।
(A) डिजिटल विडियो डिस्क रीडएबल
(B) डिस्क विडियो डिजिटल रीडएबल
(C) डिजिटल विडियो डिस्क रीकॉर्डएबल
(D) डिजिटल विडियो डिस्क रीकर्सिवे
      
Answer : डिस्क विडियो डिजिटल रीडएबल
Question 20->निम्नलिखित में से कौन सा डिफॉल्ट फाइल प्रकार आउटलुक 2010 में मेलबॉक्स कंटैंट को एक्सपोर्ट करने लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) pst
(B) jpg
(C) .mp3
(D) .txt
      
Answer : pst
Question 21->निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढी के कम्प्यूटर का मुख्य घटक है ?
(A) इंटेग्रटेड सर्किट
(B) ट्रान्जिस्टर्स
(C) वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
Question 22->प्रिंटर उत्पादन की गुणवत्ता को _________ में माप जाता है।
(A) डीपीआर्इ
(B) हर्ट्ज
(C) रेसोल्यूशन
(D) बिट्स प्रति सेकंड
      
Answer : डीपीआर्इ
Question 23->निम्नलिखित में से कौनसी भुगतान विधि ऑनलाइन शॉपिंग साइटस द्वारा मान्य है? सबसे उचित विकल्प चुनें।
(A) डिलिवरी पर कैश
(B) डिलिवरी पर कैश
(C) क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड
(D) नेट बैंकिंग
      
Answer : नेट बैंकिंग
Question 24->यू आर एल का एक वैध्य उदाहरण है
(A) C:vmou scit
(B) http://www.vmou.ac.in/rscit
(C) [email protected]
(D) 12;33;44;89;65
      
Answer : http://www.vmou.ac.in/rscit
Question 25->ए.एल.यू (ALU) का पूरा रूप क्या है ?
(A) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
(B) अस्सकी लॉजिक यूनिट (ASCII Logic Unit)
(C) एलाउड लॉजिक यूनिट (Allowed Logic Unit)
(D) अरिथमेटिक लीस्ट यूनिट (Arithmetic List Unit)
      
Answer : अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
Question 26->वर्तमान विंडो को रिफ्रेश करने के लिए किस फंक्शन कुंजी का उपयोग किया जाता है?
(A) F5
(B) F3
(C) F6
(D) F1
      
Answer : F5
Question 27->स्टार टोपोलॉजी में सेट्रल डिवाइस क्या होता है?
(A) प्रॉक्सी सर्वर
(B) पीडीसी
(C) हब
(D) टोपोलॉजी
      
Answer : हब
Question 28->निम्न में से कौनसा हार्डवयेर का उदाहरण नहीं हैं।
(A) ओ.सी.आर.
(B) एमएस वर्ड
(C) प्रिंटर
(D) स्कैनर
      
Answer : प्रिंटर
Question 29->निम्न में से कौनसी लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) की सही विशेषताए है।
(A) लैन का उदाहरण प्रयोगशाला या एक विभाग में प्रिंटर साझा करना है।
(B) लैन व्यापक रूप से कंपनी के कार्यालयों , कारखानों और विश्वविद्यालयों में संसाधनों और विनिमय जानकारी साझा करने के लिए पर्सनल कम्प्यूटर और वर्कस्टेशन से जुड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
(C) लैन छोटे आकार के नेटवर्क है जो कुछ इमारतों या कुछ किलोमीटर तक केंपस को कवर करते हैं।
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 30->ऐसी कुंजी जो किसी फंक्शन को चालू या बंद करती है उसे _________ कुंजी कहा जाता है ।
(A) पावर
(B) कंट्रोल
(C) टागल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : टागल
Question 31->_________ से विंडो 10 में अपने डिवाइस , एिप्लेकेशन ऑनलाइन सेवाओं और नेटवर्क पर साइन इनक रने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग किया जाता सकता है ?
(A) विंडोज बाय
(B) विंडोज बायो
(C) विंडोज हैलो
(D) विंडोज कम्प्यूटर
      
Answer : विंडोज हैलो
Question 32->निम्न में से कौनसा तकनीक बहुत उच्च गति से सूचना संचारित करने के लिये विद्युत चुम्बकीय वर्णाक्रम के दृश्यमान प्रकाश वाले हिस्से का उपयोग करता है?
(A) BAN
(B) WiFi
(C) Iot
(D) LiFi
      
Answer : LiFi
Question 33->कंट्रोल पैनल में पाया गया _________विकल्प स्क्रीन रेसोल्यूशन और फॉन्ट को बदलने के लिये उपयोग किया जाता है।
(A) यूजर अकाउंटस
(B) सिस्टम और सिक्यूरिटी
(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) अपीयरेन्स और पेर्सनालाइजेसन
      
Answer : अपीयरेन्स और पेर्सनालाइजेसन
Question 34->विंडो 10 में सॉफटवेयर इन्सटॉल नहीं किया जा सकता है ?
(A) इंटरनेट से सीधे
(B) वर्ड फाइल का उपयोग करके
(C) सीडी/ डीवीडी / पेन ड्राइव
(D) विंडोज स्टोर के माध्यम से
      
Answer : वर्ड फाइल का उपयोग करके
Tag : Rscit Result , Rscit Result, Rscit Answer Key, Rscit Paper, Rscit Online Test , Rscit Admit Card , Rscit Question , Rscit Old Paper, Rscit Online Test 2019, Rscit Old Paper Vmou, Rsict Old Paper Online Test, Rscit Old With Answer In Hindi, Rscit Old Download Pdf, Rscit Old Question Paper Pdf, Rscit Old Pdf, Rscit Old Model Paper, Rscit Old Mock Test , Rscit Old Solved , Rscit Result , Rscit Answer Key