Telegram Recruitment Job

RSCIT- Exam Paper- 01-05-2016


Question 1->कम्प्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता हैं ?
(A) बिल गेट्स
(B) चाल्र्स बाबेज
(C) लैरी पेज
(D) लेडी लारा
      
Answer : चाल्र्स बाबेज
Question 2->निम्न में से कौन-सा इनपुट डिवाइस है ?
(A) की बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) मॉनिटर
(D) सर्वर
      
Answer : की बोर्ड
Question 3->निम्न मे से किसका कम्प्यूटर के प्रोसेसर से नही है ?
(A) ड्यूल कोर
(B) आई -7
(C) सेलेरॉन
(D) एंडा्रॅइड
      
Answer : एंडा्रॅइड
Question 4->- कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्षित पिक्सल की संख्या स्क्रीन ________ के नाम से जाने जाते है ?
(A) रेज्युलेशन
(B) कलर गहराई
(C) रिफ्रेष दर
(D) दृष्य नाप
      
Answer : रेज्युलेशन
Question 5->सूचना का समूह क्या है ?
(A) प्रिंटर
(B) पाथ (रास्ता)
(C) फाइल
(D) प्रिंट आउट
      
Answer : फाइल
Question 6->वॉयस बैण्ड को इस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) ब्रॉडबैण्ड
(B) बेसबैण्ड
(C) लो बैण्डविड्थ
(D) मीडियम बैण्डविड्थ
      
Answer : लो बैण्डविड्थ
Question 7->रेम से तात्पर्य है ?
(A) रियली (वास्तविक)एक्सेसिबल मेमोरी
(B) रीड एक्सेस मेमोरी
(C) रेन्डम एवेलेबल (उपलब्ध) मेमोरी
(D) रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी
      
Answer : रेन्डम ऐक्सेस मेमोरी
Question 8->निम्न में कौन सी हार्ड डिस्क ज्यादा सूचना स्टोर करेगी ?
(A) 24 MB
(B) 2400 KB
(C) 24 GB
(D) 240 MB
      
Answer : 24 GB
Question 9->कौनसे फाइल विस्तारक (extension) केवल ग्राफिक्स फाइल को बताया है ?
(A) BMP और Doc
(B) PEG और txt
(C) txt और STK
(D) BMP और GIF
      
Answer : BMP और GIF
Question 10->विंडोज का कौनसा प्रोग्राम और फोल्डरो को व्यवस्थित करने के काम आता है ?
(A) विंडोज एक्सप्लोरर
(B) विंडोज ऐसेसरिज
(C) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
(D) विंडोज कन्ट्रोल पैनल
      
Answer : विंडोज एक्सप्लोरर
Question 11->URL क्या होता है ?
(A) एक ईमेल पता
(B) एक वेब - साइट का टाइटल
(C) वल्र्ड वाइड वेब के पेज का पता
(D) कम्प्यूटर तथा प्रिंटर के मध्य कम्यूनिकेषन की विधि
      
Answer : वल्र्ड वाइड वेब के पेज का पता
Question 12->स्प्रेडशीट में एक पंक्ति तथा कॉलम का इंटर सेक्शन कहलाता है ?
(A) आयत
(B) सेल
(C) रेंज
(D) बॉक्स
      
Answer : सेल
Question 13->डेटा को कीसी क्रम मे व्यवस्थित करने के प्रक्रिया है ?
(A) सर्चिंग
(B) सॉर्टिंग
(C) मर्जिंग
(D) स्टोरिंग
      
Answer : सॉर्टिंग
Question 14->माइक्रोसॉफ्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता हैं ?
(A) मेल मर्ज
(B) प्रेजेन्टेशन
(C) मेमो
(D) टर्म पेपर
      
Answer : प्रेजेन्टेशन
Question 15->एच.टी.एम.का पूरा (HTML) नाम है ?
(A) हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
(B) उच्च तकनीक मार्कअप भाषा
(C) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा
(D) हाइपर टैक्स्ट मषीनी भाषा
      
Answer : हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा
Question 16->निम्न में से कौनसी सोशयल नेटवर्किंग साइट नही है ?
(A) फेसबुक
(B) माई स्पेस
(C) फ्लिकर
(D) विकिपीडिया
      
Answer : विकिपीडिया
Question 17->अवांछित ईमेल कहलाती है ?
(A) स्पेम
(B) फ्लेम
(C) जंक
(D) लर्क
      
Answer : स्पेम
Question 18->निम्न में से किसका प्रयोग पृश्ठ सं. अथवा डाक्यूमेंट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता हैं ?
(A) फुटनोट्
(B) हेडर/फुटर
(C) बुकमार्क
(D) कैप्शन
      
Answer : हेडर/फुटर
Question 19->एक्सेल मे चार्ट बनाते समय, किसी विषेश सूचना को मुख्य रूप से दर्षाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(A) लीजेंड
(B) डेटा लेबल
(C) टाइटल
(D) शीट के नाम
      
Answer : डेटा लेबल
Question 20->______________का प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने में होता है ।
(A) फॉरट्रेन
(B) डी.एन.एस.
(C) एक्स्ट्रानेट
(D) फायरवेल
      
Answer : फायरवेल
Question 21->अंतरसंबधित डेटा के समुह को कहते है ?
(A) शीट
(B) टेबल
(C) डेटाबेस
(D) फाइल
      
Answer : डेटाबेस
Question 22->निम्न में से कौन ऑप्टिकल संग्रहण डिवाइस है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ़्लैश मेमोरी कार्ड
(C) डी.वी.डी.
(D) यू.एस.बी. ड्राइव
      
Answer : डी.वी.डी.
Question 23->____________एक एकल प्रोग्राम है , जिसमें वर्ड प्रोसेसिंग , स्प्रेडशीट एवं डेटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है।
(A) सॉफ्टवेयर सूट
(B) बेसिक एप्लीकेशन
(C) इन्टीग्रेटेड पैकेज
(D) स्पेषलाइज्ड एप्लीकेशन
      
Answer : सॉफ्टवेयर सूट
Question 24->इन्टरनेट पर फाइलों के आदान- प्रदान के लिए निम्न में से किस का प्रयोग किया जाता है-
(A) ई-डील
(B) ई-सेल
(C) ई-कॉमर्स
(D) आई-कॉमर्स
      
Answer : ई-कॉमर्स
Question 25->इंटरनेट पर फाइलों के आदान- प्रदान के लिए निम्न में से किस का प्रयोग किया जाता हैं-
(A) एच.टी.टी.पी.
(B) एफ.टी.पी.
(C) टी.सी.पी.
(D) एस.एम.टी.पी.
      
Answer : एफ.टी.पी.
Question 26->किसी बाह्य प्रोग्राम से आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हैं:
(A) फाइल कम्प्रेषन प्रोग्राम्स
(B) बैंकअप प्रोग्राम्स
(C) एंटीवाइरस प्रोग्राम्स
(D) ट्रबल शूटिंग प्रोग्राम्स
      
Answer : एंटीवाइरस प्रोग्राम्स
Question 27->हार्ड-डिस्क की कार्य-क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी तकनीक का प्रयोग होता है ?
(A) डिस्क कैशिंग
(B) रेड (RAID)
(C) फाइल कम्प्रेशन व डिकम्प्रेशन
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question 28->दो कम्प्यूटरो के बीच डेटा के स्थानान्तरण के नियमों को कहते हैं-
(A) इंटरकनेक्शन
(B) प्रोटोकॉल
(C) टॉपोलोजी
(D) नेटवर्क
      
Answer : प्रोटोकॉल
Question 29->सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है-
(A) एम.एस.-डॉस
(B) यूनिक्स
(C) विंडोज
(D) मैकिन्टॉश
      
Answer : विंडोज
Question 30->बहु-विकल्पी परीक्षणों में उतर-पुस्तिका को स्वत: जॉच लेता है :
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
(B) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
(C) ऑप्टिक कैरेक्टर रीडर
(D) बार कोड रीडर
      
Answer : ऑप्टिकल मार्क रीडर
Question 31->एक कम्प्यूटर बूट नही हो सकता यदि उसमें निम्न नही हो-
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कम्पाईलर
(C) इन्टरप्रेटर
(D) उपरोक्त से कोई नही
      
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम
Question 32->कॉलेज विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है
(A) एडेप्टेशन कार्ड
(B) ग्राफिक्स कार्ड
(C) मॉडेम कार्ड
(D) स्मार्ट कार्ड
      
Answer : स्मार्ट कार्ड
Question 33->ऐसी तकनीक जो कम्प्यूटर तंत्र को मनुष्य के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाता है -
(A) वर्चुअल रियलिटी
(B) आर्टि फिशयल इंटेलीजेंस
(C) रोबोटिक्स
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : आर्टि फिशयल इंटेलीजेंस
Question 34->आपके कम्प्यूटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए आप एक कम्प्यूटर में निम्न में से किस का प्रयोग करेंगें-
(A) मॉय नेटवर्क
(B) नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर
(C) वायरलेस नेटवर्क
(D) नेटवर्क सेट अप
      
Answer : नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर
Tag : Rscit Result , Rscit Result, Rscit Answer Key, Rscit Paper, Rscit Online Test , Rscit Admit Card , Rscit Question , Rscit Old Paper, Rscit Online Test 2019, Rscit Old Paper Vmou, Rsict Old Paper Online Test, Rscit Old With Answer In Hindi, Rscit Old Download Pdf, Rscit Old Question Paper Pdf, Rscit Old Pdf, Rscit Old Model Paper, Rscit Old Mock Test , Rscit Old Solved , Rscit Result , Rscit Answer Key