Telegram Recruitment Job

RSCIT- Exam Paper-21-February-2021


Question 1->_______में आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उनके व्यक्तिगत डेटा दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
(A) डॉस अटैक
(B) फिशिंग अटैक
(C) फायरवाल
(D) एसएसएल
      
Answer : फिशिंग अटैक
Question 2->इंडियन आईटी एक्ट 2000 में कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है?
(A) इनकम टैक्स
(B) इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
(C) इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(D) इनसाइडर ट्रेडिंग
      
Answer : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
Question 3->एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) वीएलसी मीडिया प्लेयर
(B) गूगल क्रोम
(C) एमएस वर्ड 2010
(D) फ्लैश मेमोरी
      
Answer : फ्लैश मेमोरी
Question 4->सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे-संगीत, फोटो, दस्तावेज आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है
(A) फायरिंग
(B) बर्निंग
(C) स्मोकिंग
(D) वॉटरिंग
      
Answer : बर्निंग
Question 5->SMTP का पूर्णरूप क्या है
(A) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) सिमिलर मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) सेम मनी ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(D) सिंपल मनी ट्रांसफर प्रोसीजर
      
Answer : सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Question 6->दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है?
(A) फाइल प्रीव्यू
(B) प्री प्रिंट
(C) प्रिंट प्रीव्यू
(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू
      
Answer : प्रिंट प्रीव्यू
Question 7->मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।
(A) डिजिटल सिग्रेचर
(B) फायरवॉल
(C) मालवेयर
(D) ट्रोजन हॉर्स
      
Answer : डिजिटल सिग्रेचर
Question 8->एमएस वर्ड 2010 में एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।
(A) बुकमार्क
(B) क्लिप आर्ट
(C) फॉर्मेट पेंटर
(D) अनडू
      
Answer : बुकमार्क
Question 9->निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?
(A) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
(B) टिकट बुकिंग सेवाएँ
(C) टिकट रद्द सेवाएँ
(D) ऑनलाइन रीफिल बुकिंग
      
Answer : पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
Question 10->निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए:
(A) www.vmou.ac.in
(B) Google
(C) [email protected]
(D) 192.168.0.1
      
Answer : [email protected]
Question 11->MOOC का पूर्णरूप क्या है?
(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(B) मनी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज
(C) मोर ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
(D) मूवी ऑन ऑनलाइन कम्प्यूटर साइंस
      
Answer : मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
Question 12->निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए:
(A) 123abc
(B) VMOURscit
(C) Vmou@Rscit123
(D) 1234
      
Answer : Vmou@Rscit123
Question 13->UPI का पूर्णरूप क्या है?
(A) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
(B) अनआइडेन्टीफाइड पेमेंट इंफॉर्मेशन
(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंफॉर्मेशन
(D) यूनियन प्रोसेस इंटरफेस
      
Answer : यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस
Question 14->निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए:
(A) आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में PDF में एक डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।
(B) एमएस वर्ड 2010 में एक फाइल प्रिंट करने के लिए Ctrl+P शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।
(C) जीमेल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।
(D) POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।
      
Answer : POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।
Question 15->एमएस एक्सेल 2010 में LEN (VMOU RSCIT) का आउटपुट क्या होगा?
(A) 11
(B) 12
(C) 10
(D) 9
      
Answer : 10
Question 16->राजस्थान के लिए सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस (प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड टू एंड क्लाउड इनेबल है
(A) राज मेघ
(B) राज धारा
(C) राज सेवा द्वार
(D) राजसम्पर्क
      
Answer : राज मेघ
Question 17->एमएस वर्ड 2010 में, बुलेट और नंबरिंग टैब में होता है।
(A) इंसर्ट
(B) व्यू
(C) होम
(D) डिज़ाइन
      
Answer : होम
Question 18->विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट (Restore Point) का उपयोग क्या है?
(A) दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए
(B) कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्प्राप्त करने के लिए
(C) दस्तावेजों और फाइलों को हार्ड ड्राइव में संग्रहीत करने के लिए
(D) पुराने उत्पादों को पुनर्विक्रय करने के लिए
      
Answer : कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्प्राप्त करने के लिए
Question 19->आप कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं? निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) इम्पैक्ट और नॉन इम्पैक्ट
(B) माउस, टच पैड और ट्रैकबॉल
(C) जीमेल, याहू-मेल
(D) सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो
      
Answer : सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो
Question 20->एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में _______डेटा बिन्दु का वास्तविक मूल्य होता है।
(A) लीजेंड
(B) चार्ट शीर्षक
(C) ग्रिडलाइंस
(D) डेटा लेबल
      
Answer : डेटा लेबल
Question 21->आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि किसी दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं/दाएं मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है।
(A) इंडेंट
(B) मेल मर्ज
(C) बोल्ट
(D) हाइपरलिंक
      
Answer : इंडेंट
Question 22->वक्तव्य 1 सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2: ROM एक नॉन-बोलेटाइल मेमोरी है। निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
(C) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
(D) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
      
Answer : वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
Question 23->विंडोज 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है।
(A) टास्कबार
(B) आइकन
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) फायरबॉल
      
Answer : टास्कबार
Question 24->मॉडेम के लिए संक्षिप्त नाम है।
(A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड
(B) मोशन-डिवाइस
(C) मिशन-डीकमीशन
(D) मॉड्यूलेटर -डीमोडयूलेटर
      
Answer : मॉड्यूलेटर -डीमोडयूलेटर
Question 25->निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहीं उठा सकती है?
(A) बिजली का बिल भुगतान करना
(B) पानी का बिल भुगतान करना
(C) बोनाफाइड / अधिवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना
(D) मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना
      
Answer : मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना
Question 26->दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है।
(A) ब्लूटुथ्
(B) राजस्थान संपर्क
(C) गूगल मैप्स
(D) गूगल ग्लास
      
Answer : ब्लूटुथ्
Question 27->कॉन्बिनेशन कुंजी हैं:
(A) एंटर, डिलीट, बैकस्पेस
(B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट
(C) स्पेसबार एंटर, विंडोज कुंजी
(D) F1. F10 , F12
      
Answer : ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट
Question 28->एमएस वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है?
(A) व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखने के लिए
(B) चयनित पाठ को बोल्ड करने के लिए
(C) चयनित पाठ को हटाने के लिए
(D) एक पैराग्राफ में नया पाठ सम्मिलित करने के लिए
      
Answer : व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखने के लिए
Question 29->एमएस एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है?
(A) किसी वर्कशीट में एक क्षेत्र से फॉर्मेटिंग की कॉपी करने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए
(B) रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करें
(C) सूत्र बनाने के लिए
(D) चार्ट बनाने के लिए
      
Answer : रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करें
Question 30->मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉमूला क्या है ?
(A) =MIN(B1, MIN(B2,B3))
(B) =MIN(B1, MAX(B2,B3))
(C) =MAX(BI, MIN(B2,B3))
(D) =MAX(BI, MAX(B2,B3))
      
Answer : =MIN(B1, MIN(B2,B3))
Question 31->_______ स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक शृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है।
(A) स्वाइप
(B) पैटर्न
(C) पिन
(D) पासवर्ड
      
Answer : पैटर्न
Question 32->एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या
(A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना
(B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना
(C) उत्पादकता को बढ़ाना
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी
Question 33->एमएस-पावरप्वाइंट 2010 स्लाइड में _______ को नहीं डाला जा सकता है।
(A) गणितीय समीकरण
(B) वीडियो फाइल
(C) ऑडियो फाइल
(D) मॉडेम
      
Answer : मॉडेम
Tag : Rscit Result , Rscit Result, Rscit Answer Key, Rscit Paper, Rscit Online Test , Rscit Admit Card , Rscit Question , Rscit Old Paper, Rscit Online Test 2019, Rscit Old Paper Vmou, Rsict Old Paper Online Test, Rscit Old With Answer In Hindi, Rscit Old Download Pdf, Rscit Old Question Paper Pdf, Rscit Old Pdf, Rscit Old Model Paper, Rscit Old Mock Test , Rscit Old Solved , Rscit Result , Rscit Answer Key