Telegram Recruitment Job

RSCIT- Exam Paper-28-November-2021-Science Question Model Paper

Here is the selective and important GK question with answers of RSCIT- Exam Paper-28-November-2021 for all types of competitive exams. all these questions every Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs is important for preparation. So these questions are for your practice.

Question. 1 - जब भी आप एक स्थान से दूसरे स्थान पर एक डायरेक्टरी (Directory ) ले जाते हैं:

  • (A) निर्देशिका (Directory) के अन्दर की सभी फाइलों को स्थानांतरित किया जाता है।
  • (B) उस निर्देशिका (Directory) के अंदर सभी उपनिर्देशिका चले गए हैं।
  • (C) निर्देशिका को स्थानांतरित किया जाता है, स्त्रोत फाइल को नहीं।
  • (D) ए और बी दोनों

  • Answer : ए और बी दोनों

  • Question. 2 - कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट्स किस श्रेणी में आती है?

    • (A) मनोरंजन साइट्स
    • (B) सोशल नेटवर्किंग साइट्स
    • (C) सर्च इंजन
    • (D) ई-कॉमर्स साइट्स

  • Answer : ई-कॉमर्स साइट्स

  • Question. 3 - किस टैब से आप पिक्चर (Picture), टेक्स्ट बॉक्स (Text Box), चार्ट (Chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं।

    • (A) फाइल
    • (B) एडिट
    • (C) इन्सर्ट
    • (D) व्यू

  • Answer : इन्सर्ट

  • Question. 4 - असत्य कथन (False Statement) को पहचानें एवं पुर्नस्थापित करें।

    • (A) आप रीसायकल बिन (Recycle Bin) में हटाई गई फाइलों को पा सकते हैं।
    • (B) यदि आपको कभी जरूरत है तो रीसायकल बिन से किसी भी फाइल को पुनर्स्थापित (Retrieve) कर सकते हैं।
    • (C) आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।
    • (D) आप राइट क्लिक कर सकते हैं और Emply Recycle Bin को चुनकर एक बार में रीसायकल बिन को साफ (Clean ) कर सकते

  • Answer : आप रीसायकल बिन में फाइलें भेजकर डिस्क में रिक्त स्थान बढ़ा सकते हैं।

  • Question. 5 - एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है?

    • (A) इंटरनेट सेवा (Internet Service)
    • (B) मॉडेम (Modem)
    • (C) वेब ब्राउज़र (Web Browser )
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 6 - आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन (Configuration) से क्या मतलब है?

    • (A) प्रोसेसर विनिर्देश (CPU Specification)
    • (B) मेमोरी (RAM) क्षमता
    • (C) हार्ड डिस्क (HDD) ड्राइव
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 7 - दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header And Footer ) डालने का मूल उद्देश्य क्या है?

    • (A) दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
    • (B) पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए
    • (C) बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
    • (D) मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए

  • Answer : मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए

  • Question. 8 - प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?

    • (A) फाइल पूर्वावलोकन
    • (B) प्री-प्रिंट
    • (C) प्रिंट पूर्वावलोकन
    • (D) मानक पूर्वावलोकन

  • Answer : प्रिंट पूर्वावलोकन

  • Question. 9 - माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoll Excel 2010) का उपयोग कर कोन प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं?

    • (A) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल
    • (B) केवल लाइन ग्राफ
    • (C) बार चार्ट , लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
    • (D) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल

  • Answer : बार चार्ट , लाइन ग्राफ और पाई चार्ट

  • Question. 10 - UIDAI का पूरा नाम क्या है?

    • (A) भारत का शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण
    • (B) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण
    • (C) वैश्विक पहचान प्राधिकरण
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं

  • Answer : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

  • Question. 11 - एलसीडी प्रोजेक्टर के प्रकार हैं।

    • (A) फ्लैट पैनल (Flat Panel) और लेजर (Laser)
    • (B) नार्मल एड रूफ माउंटेड (Roof Mounted)
    • (C) मेष गॉडल और कर्वड (Mesh Model and Curved)
    • (D) इनमें से कोई नहीं

  • Answer : फ्लैट पैनल (Flat Panel) और लेजर (Laser)

  • Question. 12 - भारतीय रेलवे / आईआरसीटीसी (IRCTC) के संदर्भ में पीएनआर (PNR) क्या है?

    • (A) यात्री का नाम रिकॉर्ड
    • (B) सार्वजनिक नाम आरक्षण
    • (C) व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं।

  • Answer : यात्री का नाम रिकॉर्ड

  • Question. 13 - SSO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है?

    • (A) आधार नंबर के जरिये पंजीकरण
    • (B) भामाशाह क्रमांक के जरिये पंजीकरण
    • (C) A व B दोनों
    • (D) या तो A या B

  • Answer : A व B दोनों

  • Question. 14 - निम्न में से भामाशाह योजना ( Bhamashah Scheme) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?

    • (A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है।
    • (B) आधार कार्ड अनिवार्य है
    • (C) यह सरकार द्वारा सभी नकद/ गैर नकद DBT(Direct benefit transfer) के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है
    • (D) कोई राशि नहीं या शून्य बैलेंस

  • Answer : आधार कार्ड अनिवार्य है

  • Question. 15 - राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया क्लाउड बेस्ड स्टोरेज (Cloud Based Storage) समाधान कौन सा है?

    • (A) राज ई-वॉल्ट (RajeVault)
    • (B) ई-ज्ञान (E-Gyan)
    • (C) आरपीएससी (RPSC)
    • (D) राज ई-साइन (RajeSign)

  • Answer : राज ई-वॉल्ट (RajeVault)

  • Question. 16 - ई-पीडीएस प्रणाली के संदर्भ में एफपीएस (FPS) का पूरा रूप क्या है?

    • (A) फाइनेंसियल प्लानिंग सिस्टम (Financial Planning System)
    • (B) फर्स्ट प्राइस स्कीम (First Price Scheme)
    • (C) फेयर प्राइस शॉप (Fair Price Shop)
    • (D) ए और सी दोनों (Both A & C)

  • Answer : फेयर प्राइस शॉप (Fair Price Shop)

  • Question. 17 - एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए।

    • (A) दोनों अपरकेस और लोअर केस के अक्षरों में
    • (B) एक शब्द जो याद रखना आसान होता है, जैसे कि पालतू जानवर का नाम
    • (C) नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो
    • (D) आपका पूरा नाम

  • Answer : नाम जिसमें कम से कम 7 वर्ण और अक्षरों, संख्याओं और वर्णों का संयोजन हो

  • Question. 18 - निम्न में से कौन सा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की एक विशेषता नहीं है?

    • (A) बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
    • (B) भुगतान का एक इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म
    • (C) पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें
    • (D) खरीदें और भुगतान एक साथ करें

  • Answer : खरीदें और भुगतान एक साथ करें

  • Question. 19 - जब आप एक फार्मूला कॉपी करते हैं

    • (A) एक्सेल फार्मूला की मूल प्रति मिटा देता है।
    • (B) एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है।
    • (C) एक्सेल अब्सोल्युट (Absolute) सेल रिफरेन्स को समायोजित करता है।
    • (D) एक्सेल रिलेटिव सेल रिफरेन्स समायोजित नहीं करता

  • Answer : एक्सेल न्यूली कॉपीड फार्मूला में सेल रिफरेन्स संपादन करता है।

  • Question. 20 - मोबाइल ऐप के संदर्भ में ईपीडीएस (EPDS) का पूरा रूप क्या है?

    • (A) इमरजेंसी पर्सनेल डिफेन्स सिस्टम
    • (B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम
    • (C) इलेक्ट्रॉनिक पासिंग डेफिनिशन सिस्टम
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं

  • Answer : इलेक्ट्रॉनिक पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम

  • Question. 21 - निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?

    • (A) विंडोज
    • (B) आईओएस
    • (C) एंड्रॉइड
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : एंड्रॉइड

  • Question. 22 - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) पिक्चर मैनेजर है

    • (A) मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर
    • (B) एक आवेदन जो स्कैन किए गए दस्तावेजों को संपादित करने में सहायता करता है।
    • (C) एक स्कैनिंग और ओसीआर आवेदन
    • (D) इनमें से कोई नहीं

  • Answer : मूल तस्वीर प्रबंध सॉफ्टवेयर

  • Question. 23 - रैम से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कोन सी मेमोरी का उपयोग किया जाता है

    • (A) कैश मेमोरी
    • (B) मैन मेमोरी
    • (C) रजिस्टर
    • (D) रोम

  • Answer : कैश मेमोरी

  • Question. 24 - SSO ( सिंगल साइन ऑन ) का उद्देश्य क्या है ?

    • (A) सहायक डेस्क लागत को कम करे
    • (B) ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है।
    • (C) उत्पादकता बढ़ा देता है।
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 25 - यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड (User Name And Password) की मांग की जाती है. ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?

    • (A) उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगे
    • (B) संदेश को हटाएंगे
    • (C) संदेश को अपने ईगेल और पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे।
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं

  • Answer : उसे अपने ईमेल प्रदाता के माध्यम से फिशिंग/स्पैम के रूप में रिपोर्ट करेंगे

  • Question. 26 - कौन सा ऐप (App) नागरिकों के मुद्दों को हल करने और समाधान प्रदान करने के लिए बनाया गया है?

    • (A) भामाशाह
    • (B) ईपीडीएस
    • (C) राजसंपर्क
    • (D) ई मित्र

  • Answer : राजसंपर्क

  • Question. 27 - आम तौर पर किस प्रकार के निजी ईमेल खाते (Personal Email Account) का उपयोग आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए किया जाता है?

    • (A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज
    • (B) पीओपी-3
    • (C) आईएमएपी
    • (D) एचटीटीपी

  • Answer : पीओपी-3

  • Question. 28 - प्रिंटर एक कंप्यूटर पर निम्न में से किन कण्ट्रोल पैनल / सेटिंग्स विकल्प के उपयोग से इन्सटाल्ड किया जा सकता है?

    • (A) Control => Hardware and Sound > Devices and Printers => Add a Printer
    • (B) Settings => Devices => Printers and Scanners => Add a Printer or Scanner
    • (C) दोनों (A) और (B)
    • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Answer : दोनों (A) और (B)

  • Question. 29 - सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली (Information Security Management System) के लिए निम्न में से कौन सी एक आईएसओ मानक ( ISO Standard) है?

    • (A) आईएसओ 9000
    • (B) आईएसओ 14000
    • (C) आईएसओ 22000
    • (D) आईएसओ 27001

  • Answer : आईएसओ 27001

  • Question. 30 - निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?

    • (A) एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कवर
    • (B) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर
    • (C) 5000/- तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 31 - एक आउटपुट डिवाइस (Output Device) का एक उदाहरण है:

    • (A) स्कैनर
    • (B) प्लॉटर
    • (C) टेप
    • (D) सॉफ्टवेयर

  • Answer : प्लॉटर

  • Question. 32 - टास्कबार (Taskbar) का एक छोटा सा हिस्सा जिसमें पृष्ठभूमि (Background) में चलने वाले एप्लिकेशन (Application) के आइकन (Icon) हैं और उस पर दिनांक और समय प्रदर्शित (Display) किया गया है

    • (A) स्टार्ट बटन (Start Botton)
    • (B) क्विक लॉन्च (Quick Launch)
    • (C) टास्क बार (Task Baar)
    • (D) सिस्टम (System Tray)

  • Answer : सिस्टम (System Tray)

  • Question. 33 - किस व्यूकी मदद से आप टेक्स्ट या ग्राफिक (Text or Graphics) का प्रिंट से पहले पूर्वावलोकन कर सकते है ?

    • (A) नार्मल
    • (B) प्रिंट लेआउट
    • (C) आउटलाइन
    • (D) वेब लेआउट

  • Answer : प्रिंट लेआउट

  • Question. 34 - निम्न में से किस के द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क (Rajasthan Sampark) पर शिकायत दर्जकर सकता है।

    • (A) टोल फ्री नंबर
    • (B) राजस्थान संपर्क पोर्टल
    • (C) राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 35 - विंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर रिबन (Explorer Ribbon) पर, किस टैब का उपयोग कर आप फाइल और फोल्डर्स छिपे (Hidden) या दृश्यमान (Visible) बना सकते हैं?

    • (A) होम (Home)
    • (B) देखें (View)
    • (C) शेयर (Share)
    • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Answer : देखें (View)


  • Friends, through this post under Science Study, we have tried to prepare a collection of Science Questions Science Test which is important for those preparing for the General Exams in every government exams whose syllabus is given. In this Science Test, we have given the Simple Science Question along with their answers. Simultaneously some simple scientific questions of Computer Science have been collected for you. As are the categories that are asked in examinations of government exams. Such as Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs. Continue to study science questions on our website and take a step forward towards your success. If there is any mistake in this, then comment in the box.

    SCIENCE ALL PAPER

    Sound ( ध्वनि )
    Agriculture
    Agronomy
    Agricultural Extension
    Veterinary Science
    Agro Forestry
    Entomology
    Fisheries Science
    Horticulture
    Environmental Science
    Animal Husbandry
    Agricultural Statistics
    Soil Science
    Plant Physiology
    Plant Pathology
    Plant Breeding & Genetics
    Agricultural Economics
    Plant Biotechnology and Molecular Biology
    AAO Exam 2010(RPSC)
    AAO Exam 2012 (RPSC)
    NET EXAM-2005 (GENERAL AGRICULTURE)
    NET EXAM-2007 (GENERAL AGRICULTURE)
    NET EXAM-2009 (GENERAL AGRICULTURE)
    Mechanics ( यांत्रिकी )
    Heat ( ऊष्मा )
    Light ( प्रकाश )
    Electricity ( विद्युत )
    Modern and Atomic Physics ( आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी )
    Computer
    RSCIT Book Question
    Modern Physics ( आधुनिक भौतिकी )
    Organic Chemistry ( कार्बनिक रसायन )
    Metals, Non-metals ( धातु और अधातु )
    पारिस्थितिक तंत्र
    भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
    अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
    आनुवंशिकता
    जीव विज्ञान पारिस्थितिकी
    उत्प्रेरक
    रक्त परिसंचरण तंत्र
    बहुलक
    पर्यावरण अध्ययन
    PTET Exam Paper
    Human Eye ( मानव नेत्र)
    तत्व , यौगिक और मिश्रण