Telegram Recruitment Job

Teaching Aptitude Model Paper-1-Science Question Model Paper

Here is the selective and important GK question with answers of Teaching Aptitude Model Paper-1 for all types of competitive exams. all these questions every Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs is important for preparation. So these questions are for your practice.

Question. 1 - शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है-

  • (A) छात्रों की प्रगति का आकलन
  • (B) कक्षा अभिलेखों का मूल्यांकन
  • (C) कार्य निष्पादन का मूल्यांकन
  • (D) ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन

  • Answer : ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन

  • Question. 2 - कौन-से गुण अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के नहीं हैं-

    • (A) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता
    • (B) आत्मविश्वास, सहनशीलता
    • (C) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित
    • (D) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व-मूल्यांकन की योग्यता अधिगम क्षमता

  • Answer : बहुत विनीत, स्वयं में सीमित

  • Question. 3 - अधिगम क्षमता निम्नलिखित में से किससे प्रभावित नहीं होती

    • (A) आनुवंशिकता
    • (B) प्रशिक्षण/शिक्षण
    • (C) वातावरण
    • (D) राष्ट्रीयता

  • Answer : राष्ट्रीयता

  • Question. 4 - सीखने की प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बन्धित है-

    • (A) अभ्यास कार्य से
    • (B) परिणाम की अपेक्षा से
    • (C) प्रशंसा से
    • (D) तत्परता से

  • Answer : तत्परता से

  • Question. 5 - सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारक है—

    • (A) अनुकरण
    • (B) प्रतियोगिता
    • (C) प्रशंसा एवं निन्दा
    • (D) ये सभी

  • Answer : ये सभी

  • Question. 6 - बालकों के सीखने में प्रेरणा को किस रूप में उपयोगी माना जाता है-

    • (A) बालक की वैयक्तिकता का आदर
    • (B) पुरस्कार एवं दण्ड
    • (C) प्रशंसा एवं भर्त्सना
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 7 - कक्षा में विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रेरित करने हेतु किस युक्ति का अनुप्रयोग आप नहीं करते हैं-

    • (A) छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित करना
    • (B) उन्हें आत्म गौरव की अनुभूति कराना
    • (C) उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना
    • (D) गतिविधि आधारित शिक्षण-अधिगम विधियों का अनुप्रयोग करना

  • Answer : उनकी अत्यधिक प्रशंसा करना

  • Question. 8 - कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय क्या है-

    • (A) अनुशासनहीन छात्रों को कक्षा से बाहर निकाल देना
    • (B) शिक्षण को रोचक एवं व्यवहारिक बनाना
    • (C) छात्रों के अभिभावकों को सूचित करना
    • (D) अनुशासनहीन छात्रों को विशिष्ट सुविधाएँ प्रदान करना

  • Answer : शिक्षण को रोचक एवं व्यवहारिक बनाना

  • Question. 9 - जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षित करना चाहिए

    • (A) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण
    • (B) व्याख्यान विधि द्वारा शिक्षण
    • (C) क्रियात्मकता के साथ शिक्षण
    • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Answer : विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और शिक्षण

  • Question. 10 - निम्नलिखित में से किस समूह के बच्चों को समायोजन की समस्या होती है-

    • (A) औसत बुद्धि के बच्चे
    • (B) ग्रामीण बच्चे
    • (C) अध्ययनशील बच्चे
    • (D) कुशाग्र बुद्धि के बच्चे

  • Answer : कुशाग्र बुद्धि के बच्चे

  • Question. 11 - किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषय-वस्तु को भली प्रकार सीख रहा था। उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे

    • (A) सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
    • (B) विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए
    • (C) विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
    • (D) उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए

  • Answer : सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए

  • Question. 12 - अपनी कक्षा के एक विद्यार्थी की प्रवृत्ति को यदि शिक्षक बदलना चाहता है, तो उसे...

    • (A) विद्यार्थी के साथ कड़ाई से पेश आना होगा।
    • (B) कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को उससे न जानने योग्य दूरी बनाएर खने के लिए कहना होगा
    • (C) उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी
    • (D) विद्यार्थी को पढ़ने के प्रति प्रेरित करना होगा

  • Answer : उसके समूह के सभी सदस्यों की प्रवृत्ति बदलनी होगी

  • Question. 13 - शिक्षण-प्रक्रिया में निम्नलिखित में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए-

    • (A) विद्यार्थियों की सक्रिया सहभागिता
    • (B) अनुशासन और नियमित उपस्थिति
    • (C) गृहकार्य की जाँच में लगन
    • (D) विषय-वस्तु का कठिनाई स्तर

  • Answer : विद्यार्थियों की सक्रिया सहभागिता

  • Question. 14 - बच्चों के सामाजिक विकास में.. . का विशेष महत्त्व है—

    • (A) बाल साहित्य
    • (B) संचार माध्यम
    • (C) खेल
    • (D) दिनचर्या

  • Answer : खेल

  • Question. 15 - प्रधानाध्यापक या वरिष्ठ शिक्षक के लिए विद्यालय में कौन-सी नेतृत्व शैली बेहतर है-

    • (A) सत्ताधारी नेतृत्व
    • (B) अहस्तक्षेपी नेतृत्व
    • (C) प्रजातान्त्रिक नेतृत्व
    • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Answer : प्रजातान्त्रिक नेतृत्व

  • Question. 16 - सीखने के वक्र-

    • (A) सीखने की प्रगति के सूचक हैं।
    • (B) सीखने की मौलिकता के सूचक है
    • (C) सीखने के गत्यात्मक स्वरूप के सूचक हैं।
    • (D) सीखने की रचनात्मकता के सूचक हैं.

  • Answer : सीखने की प्रगति के सूचक हैं।

  • Question. 17 - अध्यापन के समय अध्यापक को निम्नलिखित में से किसका सर्वाधिक ध्यान रखना चाहिए-

    • (A) विषय-वस्तु
    • (B) विद्यार्थियों की आयु
    • (C) वैयक्तिक भिन्नता
    • (D) विद्यार्थियों की पारिवारिक पृष्ठभूमि

  • Answer : वैयक्तिक भिन्नता

  • Question. 18 - निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है-

    • (A) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्त पर
    • (B) शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त पर
    • (C) विकास एवं बुद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर
    • (D) शिक्षण के सामाजिक सिद्धान्तों पर

  • Answer : विकास एवं बुद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्त पर

  • Question. 19 - अधिगम के प्रक्रम में अभिप्रेरण

    • (A) सीखने वालों की स्मृति को तेज बनाता है।
    • (B) पुराने अधिगम से नए अधिगम को विभेदित करता है।
    • (C) एकदिशीय रूप से सोचने में सीखने वालों को प्रस्तुत करता है।
    • (D) नये सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है।

  • Answer : नये सीखने वालों में अधिगम के लिए रुचि का सृजन करता है।

  • Question. 20 - श्यामपट्ट को शिक्षण सामग्री के किस समूह के अन्तर्भुक् जा सकता है-

    • (A) श्रव्य साधन
    • (B) दृश्य साधन
    • (C) दृश्य-श्रव्य साधन
    • (D) इनमें से कोई नहीं

  • Answer : दृश्य साधन

  • Question. 21 - निम्नलिखित में कौन शिक्षण कुशलता से सम्बन्धित है—

    • (A) श्यामपट्ट पर लिखना
    • (B) प्रश्नों को हल करना
    • (C) प्रश्नों पूछना
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 22 - कक्षा में जो विद्यार्थी प्रश्न पूछते हैं उन्हें-

    • (A) कक्षा के बाद शिक्षक से मिलने की सलाह दी जाए
    • (B) कक्षा चर्चा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
    • (C) लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
    • (D) स्वतन्त्र रूप से उत्तर ढूंढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

  • Answer : लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए

  • Question. 23 - एक अभिभावक आपसे विद्यालय में मिलने के लिए कभी नहीं आता है। आप

    • (A) बच्चे की उपेक्षा करेंगे
    • (B) अभिभावक को लिखेंगे
    • (C) आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे
    • (D) बच्चे को दण्ड देना शुरू करेंगे

  • Answer : आप स्वयं उनसे मिलने जाएँगे

  • Question. 24 - आप देखते हैं कि एक छात्र बुद्धिमान है। आप-

    • (A) उसके साथ सन्तुष्ट रहेंगे
    • (B) उसे अतिरिक्त गृहकार्य नहीं देंगे
    • (C) वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह से उसे अनुप्रेरित करेंगे
    • (D) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे कि वह बुद्धिमान है।

  • Answer : वह जैसे अधिक प्रगति कर सके उस तरह से उसे अनुप्रेरित करेंगे

  • Question. 25 - यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं, तो आप-

    • (A) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे
    • (B) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे
    • (C) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे
    • (D) उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएँगे

  • Answer : उन्हें उनकी रुचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएँगे

  • Question. 26 - कक्षा में विद्यार्थियों की रुचि बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है-

    • (A) श्यामपट्ट का प्रयोग करना
    • (B) चर्चा करना
    • (C) कहानी कहना
    • (D) प्रश्न पूछना

  • Answer : प्रश्न पूछना

  • Question. 27 - विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है—

    • (A) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा
    • (B) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेगा
    • (C) यह समय बिताने में सहायक होगा
    • (D) यह सहयोग एवं सन्तुलन का विकास करेगा

  • Answer : यह सहयोग एवं सन्तुलन का विकास करेगा

  • Question. 28 - एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है-

    • (A) महान् व्यक्तियों के बारे में बोलकर
    • (B) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
    • (C) आदर्श रूप से बर्ताव कर
    • (D) उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर

  • Answer : महान् व्यक्तियों के बारे में बोलकर

  • Question. 29 - एक शिक्षक के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है—

    • (A) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना
    • (B) कक्षा में समयानुवती होना
    • (C) विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना
    • (D) एक सुवक्ता होना

  • Answer : विद्यार्थियों की कठिनाइयों को दूर करना

  • Question. 30 - आप एक अतिसक्रिय बालक को कैसे सही दिशा में लायेंगे-

    • (A) उसे पहली पंक्ति में बिठाएँगे तथा उस पर कड़ी नजर रखेंगे
    • (B) उसे कक्षा में कोने में बैठने की जगह निर्धारित करेंगे
    • (C) उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे
    • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Answer : उसे श्यामपट्ट आदि साफ करने का काम देंगे

  • Question. 31 - पृथक-पृथक समजातीय समूहों के व्यक्तियों के प्रति बच्चों की अभिवृत्ति साधारणतया आधारित होती है-

    • (A) उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर
    • (B) उनमें समकक्षियों की अभिवृत्ति पर
    • (C) दूरदर्शन के प्रभाव पर
    • (D) उनके सहोदरों की अभिवृत्ति पर

  • Answer : उनके अभिभावकों की चित्तवृत्ति पर

  • Question. 32 - एक शिक्षक को साधन सम्पन्न होना चाहिए। इसका अर्थ है-

    • (A) उनके पास पर्याप्त धन-सम्पदा होनी चाहिए ताकि उसे शिक्षण देने की जरूरत न पड़े
    • (B) उनका अधिकारियों के उच्च स्तर से सम्पर्क होना चाहिए
    • (C) उनको अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए
    • (D) विद्यार्थियों के बीच उनकी प्रसिद्धि होनी चाहिए

  • Answer : उनको अपने विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करने का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए

  • Question. 33 - बच्चों में संवेगात्मक समायोजन प्रभावी होता है-

    • (A) व्यक्तित्व निर्माण
    • (B) अनुशासन में
    • (C) कक्षा शिक्षण में
    • (D) उपरोक्त सभी

  • Answer : उपरोक्त सभी

  • Question. 34 - बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देना बेहतर है, क्योंकि यह

    • (A) बच्चों में आत्मविश्वास का विकास करेगा
    • (B) अधिगम को सरल बनाएगा
    • (C) बौद्धि विकास में सहायता करेगा
    • (D) प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा

  • Answer : प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने में सहायता करेगा

  • Question. 35 - श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है-

    • (A) लेखन में स्पष्टता
    • (B) अच्छी लिखावट
    • (C) बड़े अक्षरों में लिखना
    • (D) छोटे अक्षरों में लिखना

  • Answer : बड़े अक्षरों में लिखना

  • Question. 36 - आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है। आप

    • (A) उसके अभिभावकों को सूचित करेंगे
    • (B) उसे दण्ड देंगे
    • (C) कारण जानने की चेष्टा करेंगे
    • (D) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे

  • Answer : कारण जानने की चेष्टा करेंगे

  • Question. 37 - विद्यालय में विद्यार्थियों को कैसे अभिप्रेरित करना उचित है-

    • (A) चुने गए अध्ययन द्वारा
    • (B) गहन अध्ययन द्वारा
    • (C) प्रासंगिक अध्ययन द्वारा
    • (D) सस्वर अधिगम द्वारा

  • Answer : सस्वर अधिगम द्वारा

  • Question. 38 - शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए-

    • (A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक कुशलता का विकास करना
    • (B) विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता का विकास करना
    • (C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना
    • (D) व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना

  • Answer : व्यावहारिक जीवन के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना

  • Question. 39 - विद्यार्थी में अवांछित व्यवहार को किंचित परिवर्तन करने में सबसे प्रभावी पद्धति है—

    • (A) विद्यार्थी को दण्ड देना
    • (B) अभिभावकों के ध्यान में इसे लाना
    • (C) अवांछित व्यवहारों के कारणों को ढूँढ़ना एवं उपचार का प्रबन्ध करना
    • (D) इसकी उपेक्षा करना

  • Answer : अवांछित व्यवहारों के कारणों को ढूँढ़ना एवं उपचार का प्रबन्ध करना

  • Question. 40 - आपको शिक्षक दिवस पर कुछ विद्यार्थियों ने एक बधाई पत्र भेजा है। आप क्या करेंगे?—

    • (A) कुछ नहीं करेंगे
    • (B) उन्हें धन्यवाद देंगे
    • (C) उन्हें पैसों की बर्बादी नहीं करने के लिए बोलेंगे
    • (D) उन्हें बदले में शुभकामनाएँ देंगे

  • Answer : उन्हें धन्यवाद देंगे

  • Question. 41 - जब एक विद्यार्थी असफल होता है तो समझ जाता है कि-

    • (A) पद्धति असफल है।
    • (B) शिक्षक असफल है।
    • (C) पाठ्यपुस्तकें असफल है
    • (D) यह वैयक्तिक असफलता है।

  • Answer : यह वैयक्तिक असफलता है।

  • Question. 42 - आप किसी कक्षा में पाठ पढ़ते हैं और एक विद्यार्थी विषय से असम्बद्ध एक प्रश्न पूछता है। आप क्या करेंगे-

    • (A) उसे असम्बद्ध प्रश्न पूछने की अनुमति देंगे
    • (B) उसे असम्बद्ध प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं देंगे
    • (C) उसे गैर-अनुशासित समझकर दण्डित करेंगे
    • (D) कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे

  • Answer : कक्षा के बाद प्रश्न का उत्तर देंगे

  • Question. 43 - विद्यालय से विद्यार्थियों को भाग जाने का कारण है-

    • (A) कक्षा शिक्षण में रुचि का अभाव
    • (B) विद्यार्थियों में अध्ययन में रुचि का अभाव
    • (C) विद्यार्थियों को दण्ड नहीं देना
    • (D) समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति

  • Answer : समस्या के प्रति शिक्षकों की निर्दय अभिवृत्ति

  • Question. 44 - विद्यार्थियों में श्रम की स्फूर्ति का विकास करने के लिए-

    • (A) शिक्षक अपने हो श्रम में प्रवृत्ति दिखाएगा
    • (B) शिक्षक श्रम के महत्व पर व्याख्यान करेगा
    • (C) समय-समय पर विद्यार्थियों को श्रम करने का अवसर देना पड़ेगा
    • (D) विद्यार्थियों को श्रम करने वाले लोगों का उदाहरण देना पड़ेगा

  • Answer : समय-समय पर विद्यार्थियों को श्रम करने का अवसर देना पड़ेगा

  • Question. 45 - प्राथमिक शिक्षक के बाल मनोविज्ञान का ज्ञान आवश्यक है, क्योंकि

    • (A) यह बच्चों को अनुशासित बनाने में सहायता करता है।
    • (B) परीक्षा में परिणाम में उन्नति होती है
    • (C) यह बच्चों को अभिप्रेरित करने के लिए सुविधाजनक तरीका बन जाता है
    • (D) यह बच्चों के व्यवहार को समझने में शिक्षक की सहायता करता है

  • Answer : यह बच्चों के व्यवहार को समझने में शिक्षक की सहायता करता है

  • Question. 46 - अपने विद्यार्थियों को समझने के लिए एक शिक्षक में अच्छी जानकारी होनी चाहिए-

    • (A) बाल मनोविज्ञान की
    • (B) बच्चों को समझने की प्रवृत्ति की
    • (C) विषय वस्तु के प्रति विद्यार्थियों के मत की
    • (D) उपरोक्त सभी की

  • Answer : उपरोक्त सभी की

  • Question. 47 - निम्न में से किस स्तर में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते है-

    • (A) किशोरावस्था
    • (B) वयस्कावस्था
    • (C) प्राक् बाल्यावस्था
    • (D) बाल्यावस्था

  • Answer : किशोरावस्था

  • Question. 48 - बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, क्योंकि-

    • (A) बालिकाएँ बालकों से अधिक बुद्धिमती होती हैं।
    • (B) बालिकाएँ बालकों से अल्पसंख्यक होती है
    • (C) अतीत में बालिकाओं को बुरी तरह से विभेदित किया जाता था
    • (D) किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ ही समर्थ होती है

  • Answer : किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएँ ही समर्थ होती है

  • Question. 49 - समन्वित शिक्षा की सफलता निर्भर करती है-

    • (A) समुदाय के समर्थन पर
    • (B) पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर
    • (C) शिक्षण-अधिगम वस्तु की गुणवत्ता पर
    • (D) शिक्षकों में अभिवृत्तिगत परिवर्तन पर

  • Answer : पाठ्यपुस्तकों की उत्कृष्टता पर

  • Question. 50 - अधिगम से सम्बन्धित किसी विद्यार्थी की समस्याओं का सबसे अच्छा उपचार है—

    • (A) कठोर परिश्रम का सुझाव
    • (B) ग्रन्थालय में निरीक्षित अध्ययन
    • (C) निजी शिक्षण का सुझाव
    • (D) निदानात्मक शिक्षण

  • Answer : निदानात्मक शिक्षण


  • Friends, through this post under Science Study, we have tried to prepare a collection of Science Questions Science Test which is important for those preparing for the General Exams in every government exams whose syllabus is given. In this Science Test, we have given the Simple Science Question along with their answers. Simultaneously some simple scientific questions of Computer Science have been collected for you. As are the categories that are asked in examinations of government exams. Such as Police Jobs, Railway Jobs, Forest Department Jobs, Teaching Job, Lecture, Education Jobs. Continue to study science questions on our website and take a step forward towards your success. If there is any mistake in this, then comment in the box.

    SCIENCE ALL PAPER

    Sound ( ध्वनि )
    Agriculture
    Agronomy
    Agricultural Extension
    Veterinary Science
    Agro Forestry
    Entomology
    Fisheries Science
    Horticulture
    Environmental Science
    Animal Husbandry
    Agricultural Statistics
    Soil Science
    Plant Physiology
    Plant Pathology
    Plant Breeding & Genetics
    Agricultural Economics
    Plant Biotechnology and Molecular Biology
    AAO Exam 2010(RPSC)
    AAO Exam 2012 (RPSC)
    NET EXAM-2005 (GENERAL AGRICULTURE)
    NET EXAM-2007 (GENERAL AGRICULTURE)
    NET EXAM-2009 (GENERAL AGRICULTURE)
    Mechanics ( यांत्रिकी )
    Heat ( ऊष्मा )
    Light ( प्रकाश )
    Electricity ( विद्युत )
    Modern and Atomic Physics ( आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी )
    Computer
    RSCIT Book Question
    Modern Physics ( आधुनिक भौतिकी )
    Organic Chemistry ( कार्बनिक रसायन )
    Metals, Non-metals ( धातु और अधातु )
    पारिस्थितिक तंत्र
    भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
    अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
    आनुवंशिकता
    जीव विज्ञान पारिस्थितिकी
    उत्प्रेरक
    रक्त परिसंचरण तंत्र
    बहुलक
    पर्यावरण अध्ययन
    PTET Exam Paper
    Human Eye ( मानव नेत्र)
    तत्व , यौगिक और मिश्रण