Telegram Recruitment Job

Agriculture Important Question Part - 3


Question. [1] पहली मानव निर्मित फसल है।
(A) गेहूँ
(B) ट्रिटीकेल
(C) चावल
(D) बाजरा
         
Answer : ट्रिटीकेल

Question. [2] स्वपरागण से उत्पन्न संतान होती है
(A) विषम युग्मजन
(B) सम युग्मजन
(C) विषम युग्मजिन
(D) विषम युग्मजन एवं विषम युग्मजन
         
Answer : सम युग्मजन

Question. [3] मूँगफली में बीजरहित फली किसकी अल्पता के कारण होती है
(A) Ca
(B) N
(C) P
(D) K
         
Answer : Ca

Question. [4] सिंचार्इ पानी के लवणीय होने पर हमें फसल की खेती करनी चाहिए।
(A) जौ
(B) चना
(C) मटर
(D) गेहूँ
         
Answer : जौ

Question. [5] टमाटर के पती सिकूडन रोग का कारण है
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) मार्इकोप्लास्मा
         
Answer : विषाणु

Question. [6] सोडिय मृदा को अधिक उपजाऊ बनाया जा सकता है
(A) बोरोन मिलाकर
(B) कैल्शियम मिलाकर
(C) फाफस्फोरस मिलाकर
(D) सोडियम मिलाकर
         
Answer : फाफस्फोरस मिलाकर

Question. [7] साइलेज निर्माण विधि है
(A) चारे का हरि अवस्था में परिरक्षण
(B) लहन फसलों का परिरक्षण
(C) खली का परिरक्षण
(D) अनाजों का परिरक्षण
         
Answer : चारे का हरि अवस्था में परिरक्षण

Question. [8] राष्ट्रीय दुग्ध उत्पादन विकास बोर्ड कहाँ स्थित है
(A) राजस्थान में
(B) गुजरात में
(C) पंजाब में
(D) हरियाणा में
         
Answer : गुजरात में

Question. [9] बिजार्इ से भरी वर्शा के कारण खेत में अस्थार्इ तौर पर पानी भरने के नुकसान से फसल को बचाया जा सकता है
(A) समतल पर
(B) नाली में
(C) मेड पर
(D) गहरी
         
Answer : मेड पर

Question. [10] सत्तर के दशक में ब्युटाक्लोर शाकनाशी किस नाम से धान की फसल में अस्तेमाल के लिए प्रसिद्ध हुआ
(A) मिलकलोर
(B) मैचेटी
(C) डेलकलोर
(D) मार्कचलोर
         
Answer : मैचेटी

Question. [11] जब सीमान्त उत्पाद घट रहा हो लेकिन शुन्य से अधिक हो, तब कुल उत्पादन होगा
(A) शून्य होगा
(B) बढती हुर्इ दर से बढेगा
(C) घटती हुर्इ दर से बढेगा
(D) पहले घटेगा फिर बढेगा
         
Answer : घटती हुर्इ दर से बढेगा

Question. [12] 54 अमोनिया की नाइट्राइट व नाइट्राइट को नाइट्रेट में बदलने वाले क्रमश जीव समूह है
(A) नाइट्रोसोमोनास, नाइट्रोबैक्टर
(B) स्यूडोमोनास, एजोटोबैक्टर
(C) एग्रोबैक्टीरियम, बैसिलस
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज, नोकार्डिया
         
Answer : नाइट्रोसोमोनास, नाइट्रोबैक्टर

Question. [13] बेर की प्रजाती उमरान कहाँ चयन की गर्इ
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
         
Answer : राजस्थान

Question. [14] जब किसी परिसम्पत्ति का अवमूल्यन उसके पहले मूल्य को उसके जीवनकाल से भाग देकर गणना करते है तो उसे विधि कहते है
(A) मूल्य क्षयगान
(B) वर्षों के अंकों के जोड की
(C) सीधि रेखा
(D) पुन मूल्यांकन
         
Answer : सीधि रेखा

Question. [15] बंजर भूमि के संवर्धन, संरक्षण तथा उसमें वनीकरण के लिए राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास संगठन की स्थापना कब की गयी थी
(A) 1975 में
(B) 1985 में
(C) 1965 में
(D) 1995 में
         
Answer : 1985 में

Question. [16] मूली में तीखापन किसके कारण होता है
(A) आइसोथायोसाइनेट्स के कारण
(B) एन्थोसायनिन के कारण
(C) कुकमीन के कारण
(D) इनमें से कोर्इ नहीं
         
Answer : आइसोथायोसाइनेट्स के कारण

Question. [17] 34 रत्ना तथा अल्फान्सो के संकरण से आम की कौन सी किस्म निकाली गयी है
(A) सिन्धू
(B) रत्ना
(C) निलेशान
(D) निलफान्स्रो
         
Answer : सिन्धू

Question. [18] जन्तुओं का पालन पोशण, देखभाल, ब्रीडिंग व उपयोग का विज्ञान कहलाता है
(A) एनीमिज्म
(B) वेटरीनरी साइन्स
(C) एनीमल हस्बैंड्री
(D) डेयरी साइन्स
         
Answer : एनीमल हस्बैंड्री

Question. [19]
(A) गाय
(B) गाय
(C) भेड
(D) बकरी
         
Answer : बकरी

Question. [20] फॉस्फोरस की उपलब्धता किस पी एच पर अधिक होती है
(A) न्यूट्रल
(B) अम्लीय
(C) एल्केलाइन
(D) क्षारीय
         
Answer : न्यूट्रल

Privacy Policy
Copyright © 2024 GK-Hindi.ORG All Rights Reserved. GK-Hindi.ORG provides free job alert service to job seekers in India on latest government jobs, on study material and on video lessons with online test. To get free vacancy daily subscribe to our email sarkari nokari alert services.