Hindi Grammer Muhavare And Lokokti
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी भी बात को समझने के लिए यदि बात को घुमा फिरा कर कहा जाए अर्थात किसी विशेष शब्द के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए अपनी भाषा में समझने के लिए जिस वक्त वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं इसमें सीधे-साधे उसे शब्द को ना कह कर बात को मजाकिया , प्रभावशाली अंदाज में कहा जाता है
लोकोक्तियाँ किसे कहते हैं?
ऐसा वाक्य, कथन अथवा उक्ति, जो अपने विशिष्ट अर्थ के आधार पर संक्षेप में ही किसी सच्चाई को प्रकट कर सके, ‘लोकोक्ति’ अथवा ‘कहावत’ कही जाती है। लोकोक्ति किसी प्रासंगिक घटना पर आधारित होती है। ये वाक्य अथवा लोकोक्तियाँ (कहावतें, सूक्ति) गद्य एवं पद्य दोनों में ही देखने को मिलते हैं।
इस आलेख के माध्यम से फ से प्रारम्भ होने वाले मुहावरे व लोकोक्ति उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी है यह महत्वपूर्ण मुहावरे जो सभी प्रशन की परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं
दोस्तों इस पेज मे माध्यम से हम आपको फ से प्रारम्भ होने वाले सभी प्रकार के मुहावरे देने का प्रयास कर रहें है यदि पसन्द आये तो शेयर जरूर करनें |